NEET-JEE परीक्षा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे गैर भाजपा शासित राज्यों के सात मुख्यमंत्री
अपनी ही पार्टी में गुटबाजी का सामान करने वाली कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को विपक्षी दलों को साथ लाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। उन्होंने बुधवार को कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के अलावा कांग्रेस समर्थित सरकारों के मुख्यमंत्री और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ ऑनलाइन बैठक की। इसमें संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) और राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के आयोजन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय किया गया है।
बैठक में शामिल हुए ये मुख्यमंत्री
इस बैठक में सोनिया गांधी और ममजा बनर्जी के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल हुए थे।
सरकार को नहीं है छात्रों की परवाह- सोनिया
HT की रिपोर्ट के अनुसार सोनिया गांधी ने बैठक में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच सरकार NEET-JEE परीक्षा आयोजित करा रही है। इससे साफ है कि सरकार को छात्रों की कोई परवाह नहीं है। इस दौरान सभी मुख्यमंत्रियों ने परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित घोषणाएं चिंतित करने वाली है और धर्मनिरपेक्ष और वैज्ञानिक मूल्यों के लिए झटका है। इसने सरकार की असंवेदनशीलता उजागर की है।
GST पर राज्यों को क्षतिपूर्ति नहीं देकर सरकार ने किया छलावा- सोनिया
सोनिया गांधी ने कहा कि GST पर राज्यों को क्षतिपूर्ति देने से इनकार करना राज्यों के लोगों से छलावा है। राज्य सरकारों को GST का भुगतान समय पर किया जाना चाहिए। भुगतान नहीं होने से राज्य सरकारों की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित हो रही है।
ममता बनर्जी ने NEET-JEE परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने की दी सलाह
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने NEET-JEE परीक्षा मामले में कहा कि लॉकडाउन के चलते लाखों छात्रों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं मिल पाएगी। इसको लेकर छात्र परेशान है। उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखे हैं। इस दौरान उन्होंने राज्यों से एकजुट होकर मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने का सुझाव दिया। GST मामले में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में राज्य सरकारों पर आर्थिक भार बढ़ा है, लेकिन केंद्र कोई मदद नहीं कर रहा।
उद्धव ठाकरे ने दिया अमेरिका का उदाहरण
उद्धव ठाकरे ने एक अमेरिकी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि वहां 97,000 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी स्कूल खोल दिए गए। ऐसी स्थिति भारत में आई तो वह क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि आज की तुलना में जून में कम मामले होने के बाद भी स्कूले नहीं खोली गई तो आज NEET-JEE परीक्षा कैसे आयोजित कराई जा सकती है। इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए बधाई भी दी।
सभी मुख्यमंत्रियों को प्रधानमंत्री से करनी चाहिए मुलाकात- कैप्टन अमरिंदर
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने GST के बकाया के मामले में सभी मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की अपील की। इसी तरह उन्होंने NEET-JEE परीक्षा मामले में ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही।
कमजोर दिखाई दे रहा है विपक्ष- हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष कमजोर होता दिखाई दे रहा है और एकजुट होकर काम नहीं कर रहा है। उन्होंने GST मामले में केंद्र पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार भाजपा शासित राज्यों की तो मदद कर रही है, लेकिन अन्य राज्यों को लटका रखा है। उन्होंने NEET-JEE परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने से पहले प्रधानमंत्री से मुलाकात करने का सुझाव दिया।
केंद्र से मिली सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग- अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राज्यों को केंद्र की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अलावा कुछ नहीं मिला। NEET-JEE परीक्षा मामले में उन्होंने भी सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने GST भुगतान नहीं करने पर नाराजगी जताई तथा परीक्षा मामले में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात करने के साथ सुप्रीम कोर्ट जाने के सुझाव का भी पूरा समर्थन किया।
खत्म होनी चाहिए NEET-JEE परीक्षा- नारायणस्वामी
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने कहा कि NEET-JEE परीक्षा को खत्म करके 12वीं कक्षा के आधार पर मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश दिया जाना चाहिए। उन्होंने परीक्षा मामले में छात्रों के हितों में सुप्रीम कोर्ट जाने पर सहमति जताई।
1 से 13 सितंबर के बीच होनी है NEET-JEE परीक्षा
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में दाखिले के लिए JEE और सरकारी मेडिकल के लिए NEET होती है। कोरोना महामारी के कारण मई में होने वाली परीक्षाओं को पहले जुलाई और फिर सितंबर में टाल दिया था। अब ये परीक्षाएं 1 से 13 सितंबर के बीच होगी। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी मंजूरी दे दी, लेकिन विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षा के लिए छात्र और अभिभावकों द्वारा दबाव डालने की बात कही है।