
हरियाणा: कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा में शामिल होने की खबरों पर दी सफाई
क्या है खबर?
कांग्रेस पार्टी में आपसी कहल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मार्च में मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से बगावत करते हुए सत्ता परिवर्तन करा दिया और अब राजस्थान में सचिन पायलट का मुख्यमंत्री पद को लेकर अशोक गहलोत से घमासान चल रहा है।
इसी बीच अब हरियाणा कांग्रेस में बगावत के सुर फूट पड़े हैं। हिसार के आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस में बगावत के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा है।
बयान
युवा नेताओं को बनाए रखने में सक्षम नहीं है कांग्रेस का वर्तमान नेतृत्व- बिश्नोई
पंजाब केसरी के अनुसार, बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस का वर्तमान नेतृत्व युवा नेताओं को बनाए रखने में सक्षम नहीं है। सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने से पार्टी को नुकसान हुआ है और उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में निराशा की भावना है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का मुकाबला करने के लिए जन नेताओं को बढ़ावा देना होगा। ऐसे में 30-35 सालों से कुर्सियों पर जमे और चुनाव नहीं लड़ने वाले नेताओं को कुछ और जिम्मेदारी दी जानी चाहिए।
स्पष्टीकरण
किसी भी कीमत पर पार्टी नहीं छोडूंगा- बिश्नोई
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पुत्र विधायक बिश्नोई ने स्पष्ट किया कि वह जन्मजात कांग्रेसी हैं और किसी भी कीमत पर पार्टी को नहीं छोड़ेंगे, लेकिन पार्टी को युवा नेताओं को आगे बढ़ाने के लिए रणनीति में बदलाव करना होगा।
उन्होंने कहा, "मैंने सोशल मीडिया में सिंधिया और पायलट के साथ एक तस्वीर डाल दी तो लोग अफवाहें फैलाने लगे कि मैं भाजपा में जा रहा हूं। भाजपा के लोग घबराहट में इस तरह की अफवाहें फैलाते हैं।"
मायूसी
"पार्टी के व्यवहार से कार्यकर्ताओं में है मायूसी"
विधायक बिश्नोई ने कहा, "सिंधिया और पायलट मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है। इसके अलावा दोनों ही बेहतरीन नेता हैं। उनके पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को जबरदस्त नुकसान हो रहा है। पार्टी द्वारा उनके साथ किए गए व्यवहार से कार्यकर्ताओं में बहुत मायूसी है।"
उन्होंने पार्टी आलाकमान ने भाजपा को कड़ी चुनौती देने के लिए राज्यों में जन नेताओं को आगे लाने तथा वरिष्ठ नेताओं को दूसरी जिम्मेदारी देने की अपील की है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें विधायक बिश्नोई का वीडियो
हम समुंदर हैं हमें ख़ामोश रहने दो,
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 23, 2020
ज़रा मचल गए तो शहर ले डूबेंगे !! pic.twitter.com/0PF4zvutdW
ट्वीट
ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियंका चतुर्वेदी को बधाई देने पर उठा विवाद
बता दें विधायक बिश्नोई ने बुधवार को सिंधिया और पायलट के साथ अपनी एक फोटो ट्वीट करते हुए सिंधिया को राज्यसभा में प्रवेश के लिए बधाई दी थी। जिसमें लिखा था कि वह इसके लिए पूरी तरह से लायक हैं।
इसी तरह उन्होंने कांग्रेस की पूर्व नेता प्रियंका चतुर्वेदी को भी शिवसेना की सीट से राज्यसभा जाने के लिए बधाई का ट्वीट किया था। इसके बाद से ही बिश्नोई के भी भाजपा में शामिल होने की अफवाहे चल रही थी।
जानकारी
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ही रहेंगे मरे नेता- बिश्नोई
विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा, "मेरे दो नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैं। हालांकि, इसका मुझे तीन-चार साल से बहुत नुकसान हो रहा है, लेकिन मैं परवाह नहीं करता हूं। राहुल और प्रियंका ही मेरे नेता हैं और आगे भी रहेंगे।"