हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
कोरोना वायरस ने देश में सियासी हलके में जैसे मजबूत पकड़ बना ली है। प्रतिदिन कोई न कोई नेता इस वायरस की चपेट में आ रहा है। रविवार को हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और दो विधायकों के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भी संक्रमण की पुष्टि हो गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री खट्टर कई दिनों से होम क्वारंटाइन में थे और सोमवार को उनकी कोरोना की जांच की गई थी।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी खुद के संक्रमित होने की जानकारी
मुख्यमंत्री खट्टर ने सोमवार शाम को ट्वीट कर खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी आज कोरोना वायरस की जांच की गई थी। इसमें मेरी जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आए वह सभी खुद की जांच करवाएं। मैं अपने करीबी संपर्कों से तत्काल क्वारंटाइन में जाने की अपील करता हूं।'
खट्टर ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से की थी मुलाकात
बता दें कि पिछले सप्ताह नई दिल्ली में SYL विवाद पर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक के दौरान खट्टर दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के संपर्क में आए थे। गत 20 अगस्त को शेखावत के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद खट्टर ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। उस दौरान की उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन सोमवार को दुबारा हुई जांच में उनके संक्रमण की पुष्टि हो गई।
हरियाणा के इन नेताओं में भी हो चुकी है संक्रमण की पुष्टि
हरियाणा में मुख्यमंत्री खट्टर से पहले रविवार को विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उससे पहले शनिवार को इंद्री से भाजपा विधायक रामकुमार कश्यप और अंबाला सिटी से भाजपा विधायक असीम गोयल के भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसी तरह हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह, कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी और थानेसर से भाजपा विधायक सुभाष सुधा भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
हरियाणा में 26 अगस्त से शुरू होना है विधानसभा का मानसून सत्र
बता दें कि हरियाणा में 26 अगस्त से विधानसभा का दो दिवसीय मानसून सत्र शुरू होना है। इसको लेकर सभी विधायक और विधानसभा कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जा रही है। निगेटिव रिपोर्ट वालों को ही विधानसभा में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में पहले विधानसभा स्पीकर और मुख्यमंत्री खट्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर विधानसभा सत्र पर संकट के बादल छा गए हैं। विधानसभा के नौ कर्मचारी से संक्रमित मिल चुके हैं।
भारत और हरियाणा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61,408 नए मामले सामने आए और 836 मरीजों की मौत हुई है। देश में कुल मामलों की संख्या 31,06,348 हो गई है, वहीं 57,542 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 7,10,771 हो गई है। इसी तरह हरियाणा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53,290 पर पहुंच गई है और 597 की मौत हो चुकी है।