बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 328 उम्मीदवार, 375 करोड़पति

बिहार में 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव मैदान में उतरने वाले कुल उम्मीदवारों में से 328 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं, जबकि 375 उम्मीदवार करोड़पति हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के कुल 1,066 उम्मीदवारों में से 1,064 द्वारा प्रस्तुत किए गए स्व-शपथ पत्रों के किए गए विश्लेषण में इसका खुलासा हुआ है। आइए आगे जानते हैं उम्मीदवारों से जुड़े अन्य तथ्य।
गत 25 सितंबर को चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। उसके अनुसार राज्य में 28 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच तीन चऱणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों पर, दूसरे चरण में 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग होगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।
ADR की रिपोर्ट के अनुसार चुनाव मैदान में उतरने वाले कुल उम्मीदवारों में से 23 प्रतिशत यानी 244 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट, हत्या, अपहरण, दुष्कर्म जैसे मामले प्रमुख हैं। इन सभी की पुलिस जांच अभी लंबित चल रही है।
पहले चरण के लिए तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कुल 41 उम्मीदवारों में से 73 प्रतिशत यानी 30 आपराधिक पृष्ठभूमि वालों को टिकट दिया है। इसी तरह भाजपा ने कुल 29 में से 72 प्रतिशत यानी 21 को टिकट दिया है। इसी तरह लोक जनशक्ति (LJP) ने 41 में से 24, कांग्रेस ने 21 में से 12, JDU ने 35 में से 15, बसपा ने 26 में से आठ आपराधिक पृष्ठभूमि वालों को टिकट दिया है।
आंकड़ों के अनुसार RJD के सबसे अधिक 22 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी तरह LJP के 20, भजपा के 13, कांग्रेस के नौ, JDU के 10 और बसपा के पांच उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी तरह कुल 29 उम्मीदवारों के खिलाफ महिलाओं से जुड़े अपराध दर्ज हैं। इनमें से तीन उम्मीदवारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और 375 (नाबालिग से यौन अपराध) के तहत मामले दर्ज हैं।
पहले चरण के कुल 1,064 उम्मीदवारों में से 35 प्रतिशत यानी 375 करोड़पति हैं। इनमें 93 के पास पांच करोड़ रुपये से अधिक और 123 के पास दो से पांच करोड़ रुपये की संपत्ति है। कुल उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.99 करोड़ रुपये है।
आंकड़ों के अनुसार RJD के सबसे अधिक 39 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है। इसी तरह JDU के 31, भाजपा के 24, LJP के 14, कांग्रेस और बसपा के 12-12 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ से अधिक है। इसी तरह JDU के करोड़पति उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 8.12 करोड़, RJD की 6.98 करोड़, कांग्रेस की 6.03 करोड़, LJP की 4.62 करोड़, भाजपा की 3.10 करोड़ और बसपा की 1.36 करोड़ रुपये है।
आंकड़ों के अनुसार कुल 1,064 उम्मीदवारों में से सबसे अधिक 30 प्रतिशत यानी 315 उम्मीदवारों की संपत्ति 10 से 50 लाख रुपये के बीच है। इसी तरह 28 प्रतिशत यानी 301 उम्मीदवारों की संपत्ति 50 लाख से दो करोड़ रुपये के बीच है। इसके अलावा 22 प्रतिशत यानी 232 उम्मीदवारों की सपंत्ति 10 लाख रुपये से भी कम है। ऐसे में जाहिर है कि सभी पार्टियों ने करोड़पति उम्मीदवारों को टिकट देने पर ज्यादा ध्यान दिया है।