Page Loader
बिहार: SI और हवलदार के 2,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

बिहार: SI और हवलदार के 2,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Aug 17, 2020
07:30 am

क्या है खबर?

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने सब इंस्पेक्टर और हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। पुलिस में भर्ती होकर देश की रक्षा करने का सपना देखने वालों के लिए यह सही मौका है। बता दें कि BPSSC ने 2,000 से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा। उससे पहले इसकी अधिक जानकारी यहां से पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया

शुरू हो चुकी आवेदन प्रक्रिया

बिहार पुलिस भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो गई है और इसकी अंतिम तारीख 24 सितंबर है। इसके जरिये कुल 2,213 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें 1,998 सब इंस्पेक्टर (SI) के और 215 पद हवलदार के हैं। बता दें कि प्री परीक्षा की तारीख की अभी कोई घोषणा नहीं की है। तारीख घोषित होने के बाद एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

जानकारी

देनी होगी इतनी आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये और अनुसूिचत जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। शुल्क ऑनलाइन ही जमा होगा।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं उनकी आयु 20-37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई 165 सेमी और महिलाओं की 155 सेमी होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों का सीना 81 सेमी बिना फुलाए और फुलाकार 86 सेमी होना चाहिए। बता दें आरक्षित वर्ग आयु सीमा और शारीरिक दक्षता में छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया

क्या है चयन प्रक्रिया?

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को कई चरण की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। पहले उनकी प्री परीक्षा होगी। उसके बाद उसे पास करने वाले उम्मीदवारों की मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद इसे पास करने वाले उम्मीदवारों का शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST) होगा। बता दें कि प्री परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम नंबर लाने वाले उम्मीदवार को मेन्स में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर आवेदन कर पाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इसके लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब आगे बढ़ने के लिए प्रोसीड टू रजिस्ट्रेशन पर टैप करें। ऐसा करने पर आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें अपना नाम और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करें। फिर आवेदन करें। बता दें कि आवेदन में आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती के लिए आवेदन करने और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर टैप कर भी आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां और आवेदन करने के लिए यहां टैप करें।