हरियाणा: 'सुपर 100' में पहली बार छात्राओं को मिलेगा आरक्षण, 13 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन
क्या है खबर?
बिहार के फ्री कोचिंग संस्थान 'सुपर 30' की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी 'सुपर 100' प्रोग्राम चलाती है। इसके जरिए राज्य के ऐसे मेधावी छात्रों की आगे बढ़ने मदद की जाती है, जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं।
इस साल इसमें 50 प्रतिशत लड़कियों को आरक्षण दिया जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी फ्री कोचिंग प्रोग्राम में लड़कियों को आरक्षण दिया जा रहा है।
इसके अलावा इस साल इसमें अधिक छात्रों का चयन भी किया जाएगा।
बदलाव
इस साल 750 बच्चों का होगा चयन
मेधावी और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के छात्रों को फ्री कोचिंग के उद्देश्य से सुपर 100 में इस साल कुल 750 बच्चों का चयन किया जाएगा, जिसमें लड़कियों को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
कोरोना वायरस महामारी के कारण फिलहाल ऑनलाइन पढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
स्थिति सामान्य होने पर बच्चों को हॉस्टल की सुविधा भी दी जाएगी ताकि वे अच्छे से पढ़ाई कर सकें और आगे बढ़ सकें।
जानकारी
ये छात्र हो सकते हैं कोचिंग का हिस्सा
हरियाणा के सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर रहे छात्र इसका हिस्सा बन सकते हैं।
10वीं में कम से कम 80 प्रतिशत नंबर वाले कोचिंग का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए 13 अगस्त से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी और 20 अगस्त तक चलेगी।
छात्रों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है।
बता दें कि इस साल 10वीं की मेरिट लिस्ट में 14,500 बच्चे हैं, इसलिए परीक्षा पास करना मुश्किल होगा।
लाभ
इसमें मिलता है क्या-क्या लाभ?
इसका उद्देश्य आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के छात्रों को नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) और ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) की तैयारी करना है।
इसके तहत विभाग की ओर से पंचकूला और रेवाड़ी में बच्चों को फ्री में कोचिंग दिलाई जाती है।
कोचिंग के दौरान उन्हें रहने, खाने, कपड़े, कोचिंग सेंटर तक आने-जाने आदि का खर्च भी विभाग की तरह से दिया जाता है।
इसमें प्रति बच्चे पर सालाना एक लाख रुपये तक का खर्च आता है।
NEET और JEE
NEET और JEE के लिए कितने बच्चों का होगा चयन?
इस साल NEET के लिए 350 छात्रों का और JEE मेन और एडवांस्ड की तैयारी के लिए 400 छात्रों का चयन किया जाएगा। इन छात्रों को 11वीं और 12वीं की पढ़ाई भी कराई जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें इसी प्रकार बिहार में ब्रह्मजन सुपर 100 प्रोग्राम चलाया जाता है। इसमें भी मेधावी छात्रों को JEE की तैयारी फ्री में कराई जाती है।
साथ ही बिहार के सुपर 30 कोचिंग संस्थान में भी छात्रों को फ्री में पढ़ाया जाता है।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
पिछले साल लिखित परीक्षा को पास कर 200 छात्रों ने इस प्रोग्राम में भाग लिया था।
बता दें कि पिछली साल छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना पड़ा था।
इस साल के लिए अभी तक आवेदन प्रक्रिया की घोषणा नहीं की गई है। इस साल कोरोना वायरस के कारण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव किया सकता है। प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिलते ही हम आपको सूचना दे देंगे।