सक्रिय राजनीति में वापस लौटे तेज प्रताप यादव, तेजस्वी को 'अर्जुन' तो खुद को बताया 'श्रीकृष्ण'
पिछले कुछ समय से राजनीति से दूर चल रहे लालू प्रसाद यादव के बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेज प्रताप यादव फिर से सक्रिय राजनीति में लौट आए हैं। उन्होंने रविवार को पटना के पार्टी कार्यालय में युवा और छात्र शाखा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह BJP-RSS गठबंधन को बिहार में प्रमुख प्रतिद्वंद्वी मानते हैं।
तेजस्वी से मतभेद नहीं- तेज प्रताप
अपने भाई तेजस्वी यादव से मतभेदों और अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच तेज प्रताप यादव सक्रिय राजनीति से दूर थे। पिछले कुछ महीनों के दौरान उन्होंने कई मंदिरों की यात्रा की। अपने तलाक की खबरों पर पूछे गए सवाल का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वहीं तेजस्वी से मतभेदों की खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने तेजस्वी को अर्जुन बताते कि कहा कि मैं खुद उनके लिए भगवान कृष्ण की भूमिका निभाउंगा।
'विरोधियों को सुदर्शन चक्र से हटा देंगे'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज प्रताप ने BJP-RSS पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वे भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेकर लौटे हैं। राज्य में 2019 का लोकसभा चुनाव कुरुक्षेत्र साबित होगा और लोगों का वोट सुदर्शन चक्र बनकर हमारे विरोधियों को हटा देगा।
राबड़ी देवी से की मुलाकात
इससे पहले उन्होंने शनिवार को अपनी मां राबड़ी देवी से मुलाकात की थी। अपनी मां के साथ रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका ऐसा कोई विचार नहीं है। माना जा रहा है कि तेज प्रताप तलाक के मामले में राबड़ी देवी से मदद नहीं मिलने से नाराज हैं। तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार से उन्हें निवास आवंटित करने की मांग की है और इसके लिए नीतीश कुमार से भी बात की है।