नीतीश कुमार की पार्टी का ममता पर हमला, कहा- बंगाल को छोटा पाकिस्तान बनने से रोकें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल तेजी से "छोटा पाकिस्तान" बनता जा रहा है, जहां से रोहिंग्या बिहारियों को भगा रहे हैं। JD(U) के ये आरोप उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के आरोपों से मेल खाते हैं। ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब हाल ही में ममता बनर्जी ने 4 राज्यों में अकेले दम पर चुनाव लड़ने के फैसले के लिए नीतीश की तारीफ की थी।
राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए 4 राज्यों में अकेले लड़ेगी JD(U)
JD(U) ने रविवार को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की मौजूदगी में फैसला लिया था कि वह दिल्ली, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने ये फैसला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के अपने प्रयासों के तहत किया है। ममता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "मेरी जानकारी में नीतीश जी का एक बयान आया है कि वह बिहार के बाहर NDA से गठबंधन नहीं करेंगे। मैं उन्हें शुभकामनाएं और धन्यवाद देती हूं।"
JD(U) ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, ममता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए JD(U) प्रवक्ता अजय आलोक ने एक समाचार चैनल से कहा, "बंगाल में जो हो रहा है, वो गंभीर चिंता का विषय है। मुझे समझ में नहीं आता कि उन्होंने हमारे मुख्यमंत्री को धन्यवाद कहते हुए उनकी प्रशंसा क्यों की।" उन्होंने कहा कि शायद वो खुश है कि JD(U) 4 राज्यों में NDA के साथ लड़ने की बजाय अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है।
'रोहिंग्या कर रहे बिहारियों पर हमला'
JD(U) प्रवक्ता ने कहा, "उनकी ये प्रशंसा उन्हें उनकी गलतियों से मुक्त नहीं करती। उन्हें अपने राज्य को छोटा पाकिस्तान बनने से रोकने के लिए कार्रवाई करनी होगी।" उन्होंने आगे कहा, "उनके धन्यवाद से हम ये नहीं भूल सकते कि पश्चिम बंगाल में बिहारियों पर हमला किया रहा है और राज्य छोड़ने को मजबूर किया जा रहा है। और जो लोग ऐसा कर रहे हैं वो बंगाली नहीं बल्कि रोहिंग्या हैं।"
सुशील मोदी ने भी लगाए थे ऐसे ही आरोप
कुछ दिन पहले बस के जरिए कोलकाता से पटना जा रहे लोगों को वर्धमान जिले में सड़क किनारे स्थित एक होटल के मालिक और स्टाफ के लोगों ने पीटा था। इस घटना की भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तीखी आलोचना की थी। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर हिंदी भाषी लोगों, खासकर बिहारियों, पर हमला कराने का आरोप लगाया था। भाजपा इससे पहले भी ममता पर सांप्रदायिक राजनीतिक लगाने को आरोप लगाती रही है।