बाढ़ के कारण 11 राज्यों में अब तक 868 मौतें- गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारी बारिश के कारण आई बाढ़ की वजह से 11 राज्यों में अब तक 868 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले साल इसी दौरान 908 लोगों की मौत हुई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई में बारिश की जो कमी हुई थी, अगस्त के शुरूआती दिनों में भारी बारिश ने पूरा कर दिया। इस मानसून सीजन में अब तक 103 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।
जुलाई से लेकर अब तक इन राज्यों में बाढ़
भारी बारिश के कारण सबसे पहले जुलाई में बिहार, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के हिस्सों में बाढ़ आई। इसके बाद अगस्त के पहले हफ्ते में भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के मुंबई और कोंकण और कर्नाटक में लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ा। वहीं पिछले 24 घंटे में हुई भारी बारिश के कारण राजस्थान, गोवा ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भी बाढ़ की स्थिति पैदा हुई है।
किस राज्य में कितनी बारिश?
अभी तक जिन राज्यों में 20-59 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, उनमें जम्मू-कश्मीर, गुजरात, तेलंगाना, गोवा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और मेघालय शामिल हैं। वहीं सिक्किम में 80 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश, मणिपुर और मिजोरम में कम बारिश हुई है।
अगस्त में हो सकती है और बारिश
अगस्त में अभी तक तीन लॉ-प्रेशर एरिया बन चुके हैं, जिसके कारण भारी बारिश हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार, अगस्त में अभी और बारिश होगी क्योंकि 19 अगस्त के आसपास बगाल की खाड़ी में एक और लॉ-प्रेशर एरिया बनने वाला है जिससे आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम और केंद्र भारत में भारी बारिश हो सकती है। 23 अगस्त के आसपास एक और लॉ-प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, हालांकि अभी इसकी स्थिति पक्की नहीं है।
जून में अधिक तो जुलाई में हुई कम बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जून में देश में 17.6 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश हुई थी, वहीं जुलाई में 9.7 प्रतिशत कम बारिश हुई। अगस्त ने जुलाई की इस कमी को पूरी कर दिया और लॉ-प्रेशर एरिया बनने के कारण केंद्र और पूर्व भारत में भारी बारिश हुई। रविवार को जारी IMD के बुलेटिन के अनुसार, शनिवार और रविवार सुबह ही छत्तीसगढ़, ओडिशा, कोंकण और गोवा में भारी बारिश हुई।
आने वाले दिनों में इन जगहों पर बारिश का अनुमान
इन परिस्थितियों के कारण 18 अगस्त से उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड और पश्चिम राजस्थान में भी 18 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है, वहीं 19 अगस्त को उत्तर पंजाब में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। रविवार और सोमवार को तेलंगाना, कोंकण, गोवा, विदर्भ, छत्तीसढ़ और मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। 18 और 19 अगस्त को पश्चिम बंगाल में भी बारिश बढ़ सकती है।