Page Loader
लेमनग्रास ऑयल को इन तरीकों से करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल, मिलेंगे कई फायदे
ऐसे स्किन केयर रूटीन में शामिल करें लेमनग्रास ऑयल

लेमनग्रास ऑयल को इन तरीकों से करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल, मिलेंगे कई फायदे

लेखन अंजली
Apr 29, 2022
09:25 pm

क्या है खबर?

NCBI की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, लेमनग्रास ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को रिपेयर करने और त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत देने में मदद कर सकते हैं। एक अन्य शोध के अनुसार, इसमें मौजूद सूदिंग गुण मौजूद त्वचा को आराम देने में सहायक है। इसलिए इसे स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाना लाभदायक है। आइए जानते हैं कि आप लेमनग्रास ऑयल को किन-किन तरीकों से अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

#1

बतौर फेशियल टोनर करें इस्तेमाल

अगर आपकी त्वचा तैलीय प्रकार की है तो आपके लिए लेमनग्रास ऑयल वाला फेशियल टोनर लगाना लाभदायक है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप डिस्टल वॉटर को एक स्प्रे बोतल में डालें, फिर इसमें एक चम्मच विच हेजल ऑयल और लेमनग्रास ऑयल की कुछ बूंदें डालें। अब इस स्प्रे बोतल को हिलाएं और साफ चेहरे पर इसका छिड़काव करें। इसके बाद अपने चेहरे पर जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं।

#2

एंटी एजिंग ऑयल के तौर पर करें इस्तेमाल

अगर आपके चेहरे पर समय से पहले बढ़ती उम्र का प्रभाव झलकने लगा है तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए भी लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच नारियल का तेल और लेमनग्रास ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं, इस मिश्रण को अपने हाथों में लें और चेहरे पर लगाकर अच्छे से मसाज करके छोड़ दें। इस प्रक्रिया को हर दिन सोने से पहले दोहराएं।

#3

मुंहासों को कम करने में करें मदद

मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए भी लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। बस जहां भी आपके मंहासें हैं, वहां पर थोड़ा लेमनग्रास ऑयल लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और जब आपको लगे कि लेमनग्रास ऑयल अच्छे से त्वचा में अवशोषित हो चुका है तो चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। ऐसा कुछ दिनों तक लगातार करने से मुंहासे धीरे-धीरे कम होने लगेंगे।

#4

रूखी त्वचा को मॉइश्चराइज करने में है मददगार

अगर आप रूखी त्वचा से परेशान हैं तो आपके लिए लेमनग्रास ऑयल का इस्तेमाल करना काफी बेहतर हो सकता है क्योंकि यह प्रोटीन और फैट आदि पोषक गुणों से समृद्ध होता है, जो त्वचा को वो जरूरी पोषण देते हैं, जो महंगा मॉइश्चराइजर भी नहीं दे पाता। इसलिए आप इसका इस्तेमाल रूखी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए लेमनग्रास ऑयल को जैतून के तेल के साथ मिलाकर रूखी त्वचा पर लगाएं।