कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है बादाम का तेल
क्या है खबर?
आमतौर पर बादाम के तेल का इस्तेमाल तरह-तरह के व्यंजनों को बनाने या फिर शारीरिक समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है। इसके अतिरिक्त, त्वचा की देखभाल के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल किया जाता है।
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि इसका इस्तेमाल रोजमर्रा के कई कामों और कई चीजों के विकल्प के तौर पर भी किया जा सकता है।
आइए बादाम के तेल का विभिन्न तरीकों से इस्तेमाल करना जानते हैं।
#1
रेजर कट से मिलेगी राहत
बादाम का तेल प्राकृतिक रूप से एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से समृद्ध होता है, जो रेजर कट के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकते हैं।
समस्या से राहत पाने के लिए बादाम के तेल को रेजर कट की समस्या से प्रभावित त्वचा पर हल्के हाथों से मलें और इसे त्वचा पर लगा ही रहने दें।
आप चाहें तो रेजर बर्न की समस्या से राहत पाने के लिए भी बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#2
फर्नीचर को करें पॉलिश
अगर आपके घर में लकड़ी का फर्नीचर है तो आप इसे पॉलिश करने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए पहले एक सॉफ्ट ब्रश से फर्नीचर की धूल-मिट्टी को साफ कर लें। अब एक मुलायम कपड़े पर बादाम का तेल डालें और इसे लकड़ी के फर्नीचर पर हल्के हाथों से इस तरह रगड़ें जिस तरह फर्नीचर को पॉलिश किया जाता है।
ऐसा करने से लकड़ी का फर्नीचर एकदम नए जैसा लगेगा।
#3
बतौर मेकअप रिमूवर करें इस्तेमाल
रात को सोने से पहले अगर मेकअप न साफ किया जाए तो इससे त्वचा का स्वास्थ्य प्रभावित होता है।
अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो आप इसके विकल्प के तौर पर बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए मेकअप वाले चेहरे पर थोड़ा सा बादाम का तेल लगाकर थोड़ी मसाज करें। इसके बाद अपने चेहरे को टिश्यू पेपर से पोंछ लें और अंत में अपना चेहरा पानी से धो लें।
#4
हेयर रिमूवल क्रीम की तरह करें इस्तेमाल
अगर आपकी हेयर रिमूवर क्रीम खत्म हो चुकी है और किसी कारणवश आप उसे खरीदने नहीं जा सकते हैं तो आप उसके विकल्प के तौर पर बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अनचाहे बालों को हटाने के लिए शैंपू या शॉवर जेल की जगह बादाम के तेल का इस्तेमाल करना बेहतर उपाय होगा। यह आपके बालों को हटाने और उनको जल्द बढ़ने से भी रोकेगा।
इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को नुकसान भी हीं पहुंचेगा।