स्किन टोनर से जुड़े इन भ्रमों को सच मानते हैं लोग, जानिए इनकी सच्चाई
स्किन टोनर रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाला एक ऐसा स्किन केयर प्रोडक्ट है जिससे जुड़े कई भ्रमों पर लोग भरोसा करते हैं, हालांकि ये सच नहीं होते हैं। उदाहरण के लिए एक भ्रम है कि स्किन टोनर हमारी त्वचा पर दाग-धब्बे, रूखापन और अन्य समस्याएं पैदा करते हैं, जबकि सच यह है कि अच्छी गुणवत्ता का स्किन टोनर इस्तेमाल करने पर ऐसी परेशानियां नहीं होती हैं। आइए ऐसे ही कुछ भ्रमों और उनकी सच्चाई के बारे में जानते हैं।
भ्रम- सभी स्किन टोनर त्वचा रूखी होती है
स्किन टोनर से जुड़ा एक भ्रम यह है कि इसके इस्तेमाल से स्किन रूखी होती है, लेकिन ये सच नहीं है। दरअसल, अगर आप ऐसा टोनर खरीदेंगे जिसमें मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल किया गया हो तो आपकी त्वचा रूखी नहीं होगी। वहीं कुछ टोनर ऐसे भी होते हैं जिनमें अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है जो स्किन को रूखा बना देती है और लंबे समय तक स्किन पर नमी बरकरार नहीं रहती है।
भ्रम- स्किन टोनर और क्लींजर का एक साथ इस्तेमाल करना है बेहतर
बहुत से लोगों का यह मानना है कि स्किन टोनर और क्लींजर का एक साथ इस्तेमाल करना बेहतर होता है, लेकिन यह सिर्फ एक भ्रम है क्योंकि दोनों स्किन केयर प्रोडक्ट का एक साथ इस्तेमाल करने से स्किन पर रूखापन आ सकता है। बेहतर होगा अगर आप चेहरे की सफाई के लिए क्लींजर की बजाय स्किन टोनर का इस्तेमाल करेंगे क्योंकि यह क्लींजर से कई गुना ज्यादा फायदेमंद है और स्किन को मॉइस्चराइज करने में भी मदद कर सकता है।
भ्रम- टोनर स्किन के पोर्स को बंद करता है
यह भी एक भ्रम है क्योंकि स्किन के पोर्स कभी खुलते या बंद नहीं होते हैं, इसलिए स्किन टोनर उन्हें बंद नहीं कर सकता है। इसलिए अगर आप ये सोचकर स्किन टोनर का इस्तेमाल नहीं करते थे कि ये पोर्स बंद करता है तो अब आप आज से बेझिझक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, स्किन की गंदगी को बाहर निकालने के लिए टोनर का इस्तेमाल किया जाता है और मेकअप रिमूव करने के बाद टोनर लगाना फायदेमंद होता है।
भ्रम- सेंसिटिव स्किन पर टोनर नहीं लगा सकते हैं
यह भी एक तरह का भ्रम है क्योंकि स्किन टोनर वास्तव में काफी हल्के और स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए होते हैं। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप एलोवेरा, नीम और तुलसी युक्त स्किन टोनर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि यह आपकी त्वचा की नमी खत्म करेंगे या उसे अधिक ऑयली बनाएंगे, इसके उलट ये स्किन टोनर आपकी त्वचा का ph लेवल बैलेंस रखेंगे।