मुंहासों से छुटकारा चाहते हैं? इन मुल्तानी मिट्टी फेस पैक को बनाकर लगाएं
अगर आप मुंहासों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक का इस्तेमाल करें। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के अनुसार, मुल्तानी मिट्टी में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा से निकलने वाले तैलीय प्रभाव के उत्पादन को नियंत्रित करके मुंहासों से राहत दिला सकते हैं। आइए मुल्तानी मिट्टी से कुछ फेस पैक बनाने और लगाने के तरीके जानते हैं।
मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और शहद का फेस पैक
सामग्री: दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच शहद। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले सभी सामग्रियों को एक कटोरी में मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें। अब अपने चेहरे को किसी क्लींजर से साफ करें, फिर तैयार मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें। महीने में दो से तीन बार इस फेस पैक को लगाएं।
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा का फेस पैक
सामग्री: एक चम्मच ताजा एलोवेरा जेल, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल (आवश्यकतानुसार)। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी को डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण में गुलाब जल मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें, फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने से बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। महीने में तीन से चार बार इस फेस पैक को लगाएं।
मुल्तानी मिट्टी और नीम
सामग्री: दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच नीम का पाउडर, एक चम्मच गुलाब जल और आधा चम्मच नींबू का रस। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले इन सारी सामग्रियों को एक कटोरी में अच्छे से मिलाएं। इसके बाद अपने चेहरे को फेसवॉश से साफ करके तैयार किया गया मिश्रण लगाएं, फिर 15-20 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें।
मुल्तानी मिट्टी और चंदन का फेस पैक
सामग्री: दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर, दो चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच बेसन और गुलाब जल (आवश्यकतानुसार)। फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका: सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी का पाउडर, चंदन पाउडर और बेसन मिलाएं, फिर इसमें उतना गुलाब जल मिलाएं, जिसे मिश्रण गाढ़ा बनें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।