घर को गर्मियों के अनुकूल बनाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
जब मौसम बदलता है तो सिर्फ कपड़े या खान-पान में ही बदलाव नहीं, बल्कि घर की सजावट में भी कुछ बदलाव करना जरूरी होता है। अब जब गर्मी का मौसम है तो ऐसे में आपको अपने घर में भी उसके अनुरूप ही बदलाव करना चाहिए क्योंकि यह मौसम घर में नेचुरल लाइटिंग बढ़ाने के साथ ही इसे ठंडा रखने का है। आइए आज हम आपको घर को गर्मियों के अनुकूल करने के 5 तरीके बताते हैं।
ज्यादा से ज्यादा पौधे रखें
गर्मी की लहर से घर को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। घर के प्रवेश द्वार और बरामदे के आस-पास पौधों को रखने से गर्मी का असर काफी हद तक कम किया जा सकता है। पौधों के कारण घर का तापमान 6-7 डिग्री तक कम ही रहता है, जो घर को ठंडा रखने के लिए काफी है। दरअसल, पौधों द्वारा छोड़ी गई ऑक्सीजन से घर नेचुरल तरीके से ठंडा रहता है।
बांस का परदा लगाएं
अगर आप बालकनी वाले अपार्टमेंट में रहते हैं तो इसके दरवाजे पर सामान्य परदे की बजाय बांस का परदा (Bamboo blinds) लगाएं। यह घर को ठंडा और ताजा रखने में मदद कर सकता है। हालांकि, अगर आपका घर ग्राउंड फ्लोर पर है यानी घर में बालकनी नहीं है तो उसकी खिड़कियों पर बांस के परदे लगा सकते हैं।यकीनन इससे आपको काफी फायदा होगा। अगर आपकी बालकनी छोटी है तो इन 5 टिप्स को भी अपना सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों का न करें ज्यादा इस्तेमाल
इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल न करके भी घर को गर्मियों के अनुकूल बनाया जा सकता है। हम जानते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण दिनभर में बहुत मदद करते हैं, लेकिन इनके प्रभाव से घर ज्यादा गर्म रहता है। इसका कारण है कि बिजली से चलने वाले उपकरण बहुत ज्यादा गर्मी पैदा करते हैं। इसके साथ ही अगर आप कहीं बाहर या किसी दूसरे कमरे में जाएं तो पहले वाले कमरे के सारे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बंद कर दें।
सुंगधित मोमबत्तियों का करें इस्तेमाल
अच्छी खुशबू किसी को भी आकर्षित करने के साथ वातावरण को ताजगी से भरने के लिए काफी है। ऐसे में गर्मियों के दौरान सुंगधित मोमबत्तियों का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आप लिविंग रूम में गर्मियों के दौरान ताजगी चाहते हैं तो चकोतरा और तुलसी की सुगंध वाली मोमबत्ती का इस्तेमाल करें। इसके अतिरिक्त वनिला सुगंध दिमाग और शरीर को शांत रखने समेत कमरे में सकारात्मक माहौल बनाने में मदद कर सकती है।
घर की छत को ठंडा रखें
अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों के दौरान घर ठंडा रहे तो इसके लिए छत पर पानी का अच्छे से छिड़काव करें। ऐसा दिन में 2 बार यानी सुबह-शाम करें। इससे घर की दीवारों का तापमान काफी हद तक कम हो जाएगा। इसके अलावा घर की छत पर हीट प्रूफिंग पेंट करवाया जा सकता है क्योंकि इससे घर की गर्मी 10 से 15 फीसदी तक कम हो सकती है।