छोटी बालकनी को सजाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, लगेगी खूबसूरत
आजकल कई लोग अपनी बालकनी को खूबसूरत बनाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। इसके लिए कोई इंटीरियर की मदद ले रहा है तो कोई खुद मेहनत कर रहा है। हालांकि, अगर आपकी बालकनी छोटी है और आप इसे खूबसूरत बनाने के साथ-साथ स्पेसियस बनाना चाहती है तो इस काम को आसानी से किया जा सकता है। आइए आज हम आपको 5 आसान टिप्स देते हैं, जिन्हें अपनाकर आप छोटी बालकनी को अपनी आवश्यकतानुसार बदल सकती हैं।
जरूरत को समझें
अगर आप अपनी छोटी बालकनी को स्पेसियस बनाना चाहते हैं तो इसमें किसी भी ऐसे फर्नीचर को रखने से बचें, जो अधिक जगह घेरता हो क्योंकि इससे बालकनी काफी भरी-भरी लग सकती है, जो कि सही नहीं है। बेहतर होगा कि आप अपनी बालकनी की जरूरत को समझें और उसी के अनुसार उसमें फर्नीचर की चीजें रखें। उदाहरण के लिए, आप छोटी बालकनी में बहुउद्देश्यीय फर्नीचर को रख सकते हैं। पर्यावरण के अनुकूल फर्नीचर का इस्तेमाल करना लाभदायक है।
हरियाली से सजेगी बालकनी
बिना हरियाली के तो बालकनी की शोभा बढ़ ही नहीं सकती। इसके लिए आप इसमें छोटे-छोटे रंग-बिरंगे प्लास्टिक या मिट्टी के गमले रखकर उनमें फूलों के पौधे या मनी प्लांट जैसे कई तरह के पौधे लगा सकते हैं क्योंकि मनी प्लांट की बेल दीवार पर चढ़ी हुई अच्छी लगती है। फूल वाले पौधे बालकनी की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। पौधों से बालकनी में हरियाली छाई रहेगी और हर मौसम में आपको ताजगी का एहसास मिलता रहेगा।
बालकनी को लैंप और फाउंटेन से सजाएं
दिन ढलने के बाद भी छोटी बालकनी खूबसूरत दिखे, इसके लिए अपनी बालकनी में ब्राइट रंगों के लैंप शेड्स का इस्तेमाल करें। इसी के साथ आप अपनी बालकनी में फाउंटेन लगा सकते हैं। हम जानते हैं कि बालकनी में सचमुच का फाउंटेन नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन आप इलेक्ट्रॉनिक फाउंटेन तो लगा ही सकते हैं। यह कई तरह के डिजाइन और आकार में आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा।
स्विंग चेयर्स से खूबसूरत लगेगी बालकनी
अगर आपकी बालकनी छोटी है तो उसमें आप एक स्विंग चेयर लगा सकते हैं। आजकल बाजार और ऑनलाइन वेबसाइट्स पर स्विंग चेयर्स उपलब्ध हैं, जिनसे आप अपनी बालकनी को काफी आकर्षक लुक दे सकते हैं। आप बालकनी के फर्श पर ग्रास डोर मैट भी बिछा सकते हैं। यह दोनों चीजें आंखों को तो सुकून देंगी ही, साथ ही काफी खूबसूरत भी नजर आएंगी।
लाइट्स की व्यवस्था करना न भूलें
छोटी बालकनी की खूबसूरती को निखारने में लाइट्स अहम भूमिका अदा कर सकती हैं, इसलिए इनका इस्तेमाल भी जरूर करें। अगर आप अपनी बालकनी की किसी दीवार को हाइलाइट करना चाहते हैं तो स्पॉटलाइट या ट्रैक लाइट का उपयोग करें। अगर आप सॉफ्ट मूड लाइटिंग चाहते हैं तो सीलिंग लाइट्स या वॉल लाइट्स का इस्तेमाल करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले तारों में निवेश करें।