चिड़ियों का चहचहाना पसंद है तो इन्हें अपनी बालकनी या छत की ओर ऐसे करें आकर्षित
क्या है खबर?
वैसे तो आजकल कई ऐसी दुकानें खुल गई हैं, जहां से आप पिंजरों में बंद छोटे-छोटे पक्षियों को खरीदकर अपने घर ला सकते हैं, लेकिन अगर आपको ये नन्हे परिंदे आजादी से चहचहाते हुए ही पसंद है तो आप इन्हें बिना किसी कैद के अपने घर की ओर आकर्षिक कर सकते हैं।
आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी बालकनी या छत को तरह-तरह चिड़ियों की मौजूदगी से खूबसूरत बना सकते हैं।
#1
पानी से भरा एक कटोरा अपनी छत या बालकनी पर रखें
अगर आपको चिड़ियों का चहचहाना पसंद है और इस वजह से आप इन्हें अपने घर के आस-पास ही देखना चाहते हैं तो अपनी बालकनी या फिर छत पर एक पानी से भरा कटोरा रखें, जिसमें वे अपना दैनिक स्नान कर सकते हैं।
अभी गर्मी का मौसम है तो चिड़ियां जैसे नन्हें परिंदे भी पानी की चीजों की तलाश में रहती हैं, इसलिए यह तरीका आपके काम आ सकता है।
हालांकि, ध्यान रखें कि पानी का कटोरा बड़ा होना चाहिए।
#2
बालकनी और छत पर लगाएं सुगंधित पौधे
चिड़ियों को अपनी बालकनी या फिर छत की ओर आकर्षित करने का यह सबसे प्रभावी तरीका साबित हो सकता है कि आप यहां उनके पसंद के पौधे लगाएं।
बता दें कि नेक्टर, बेरीज और पोलन जैसे फूलों वाले पौधे पर कीड़े होने की संभावना अधिक होती है, जिन्हें खाने के लिए चिड़ियां इन पौधों की ओर आकर्षित हो सकती हैं।
इसके अतिरिक्त, गुड़हल, धतूरा, सूरजमुखी, गेंदे और सुगंधित जड़ी-बूटियों वाले पौधों के आस-पास भी चिड़ियां मंडराती हैं।
#3
भोजन और पानी की करें व्यवस्था
अममून चिड़ियां खान-पान की तलाश में जगह-जगह उड़ती रहती हैं तो ऐसे में क्यूं न उनका यह काम आसान कर दिया जाए।
इससे हमारा मतलब है कि आप अपनी बालकनी या छत पर पक्षियों का भोजन और पानी से भरे बर्तन रखें। आप चाहें तो बर्तनों की बजाय बर्डफीडर भी खरीद सकते हैं और उन्हें नियमित रूप से चिड़ियों के भोजन से भर सकते हैं।
बता दें कि रोजाना बर्डफीडर का खाना और पानी बदलता रहना जरूरी है।
#4
घोंसले के अनुकूल स्थान बनाएं
अगर आप चाहते हैं कि चिड़ियां आपके घर के आस-पास की रहे तो उनके लिए अपनी बालकनी या फिर छत पर एक ऐसी जगह बनाएं, जहां वे अपना घोंसला आसानी से बना सकें।
आप उन्हें घोंसले के अनुकूल जगह का महसूस कराने के लिए कुछ कृत्रिम घोंसले स्थापित कर सकते हैं कि आपकी बालकनी या छत पर अन्य पक्षी शांति से रह रहे हैं, जिससे वे खुद भी वहां रहने लगें।