गर्मियों में बिजली के बिल को कम करने के लिए अपनाएं ये तरीके
हर दिन तापमान बढ़ता जा रहा है और गर्मी से बचने के लिए लोगों को रात-दिन AC या कूलर आदि चलाना पड़ रहा है, जिनसे बिजली के बिल में इजाफा होता है। ऐसे में अगर आप गर्मियों में बढ़ते बिजली के बिल से परेशान हैं तो आप कुछ आसान तरीके अपनाकर इसे कम करने में सफल हो सकते हैं। आइए आज हम आपको बतातें है कि आप किस तरह से गर्मियों में बिजली के बिल को कम कर सकते हैं।
AC का अधिक इस्तेमाल करने से बचें
बिजली के बिल को बचाने के लिए जरूरी है कि आप AC का अधिक इस्तेमाल न करें। इससे हमारा मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप AC न चलाएं बल्कि जब कमरा ठंडा हो जाएं तो इसे बंद कर दें और कुछ देर के लिए पंखे का इस्तेमाल करें। वहीं, AC को बहुत कम तापमान पर चलाने से भी बचें क्योंकि इससे इसकी मशीन पर बहुत अधिक भार पड़ता है, जिसके कारण बिजली की यूनिट खपत बढ़ सकती है।
जरूरत न होने पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद कर दें
अमूमन लोग घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद करें बिना ही बाहर चले जाते हैं, जो कि गलत है। बिजली का बिल बचाने का सबसे आसान तरीका यही है कि जरूरत न होने पर लाइटें और पंखे समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद कर दिया जाए। उदाहरण के लिए अगर आप कुछ ही मिनट के लिए किसी और कमरे में जा रहे हैं तो आप जहां पहले बैठे हुए थे वहां की लाइटें, पंखे और कूलर आदि बंद कर दें।
उपकरणों को अनप्लग करें और 'स्टैंडबाय' बिजली से बचें
जब भी आप किसी उपकरण के प्लग को इलेक्ट्रिक स्विच से निकालें तो उसके बटन को भी तुरंत बंद कर दें क्योंकि इस तरह से 'स्टैंडबाय' बिजली को समाप्त करके ऊर्जा लागत को कम करने में मदद मिल सकती है। अगर संभव हो तो बिजली की अतिरिक्त खपत से बचने के लिए उपकरणों को समय-समय पर डिस्कनेक्ट करें। वहीं, अगर आप एक हफ्ते के लिए किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो घर के मुख्य स्विच को बंद जरूर करें।
इस तरह होने चाहिए इलेक्ट्रानिक उपकरण
बिजली का बिल कम करने के सबसे आसान तरीकों में से एक सामान्य बल्ब की जगह पर कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप यानी CFL का इस्तेमाल है। CFL बल्ब 80 फीसदी कम बिजली का इस्तेमाल करता है और 10 से 15 गुना ज्यादा भी चल सकता है। वहीं, अपने नए इलेक्ट्रानिक उपकरणों को खरीदते समय उनकी ऊर्जा रेटिंग का ध्यान रखें। उनके लेबल पर सितारों की संख्या से आपके उपकरण की ऊर्जा दक्षता का पता चलता है।