कोरोना वायरस: लैटिन अमेरिकी देशों में तेजी से बढ़ रहे मरीज, ब्राजील सबसे आगे
दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या 70 लाख के करीब पहुंच गई है। चीन से शुरू होने के बाद इटली, स्पेन, ईरान और अमेरिका हॉटस्पॉट बने। अमेरिका में अब दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं। यहां दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों में से लगभग 30 है। वहीं पिछले कुछ दिनों से लैटिन अमेरिकी देशों में भी मामले बढ़े हैं और यहां कुल मामलों के 16 प्रतिशत मामले सामने आ चुके हैं।
ब्राजील में तेजी से बढ़ रही मरीजों और मृतकों की संख्या
लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में अब तक 6.72 लाख लोगों कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। कुल मामलों की संख्या में अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरे नंबर पर है। शनिवार को यहां 27,075 नए मरीज मिले और 904 लोगों की मौत हुई। पिछले लगातार चार दिनों से ब्राजील में दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में ज्यादा मरीज पाए जा रहे हैं। यहां मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।
दुनिया में करीब 4 लाख लोग हुए कोरोना का शिकार
खबर लिखे जाने तक जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के मुताबिक, ब्राजील में 6,72,846 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और यहां 35,930 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हुई है। वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 4 लाख के करीब पहुंच गई है। कोरोना वायरस के कारण केवल पांच महीनों में हुई ये मौतें दुनिायभर में मलेरिया से एक साल में होने वाली मौतों के बराबर हैं।
संक्रमितों की जानकारी देने वाली वेबसाइट से हटाया गया डाटा
इसी बीच ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और शहरों से कोरोना वायरस के मामलों की जानकारी देने वाली वेबसाइट से डाटा हटा लिया है। साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या के बारे में भी जानकारी नहीं दी जा रही है। इस कदम का बचाव करते हुए राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ट्विटर पर लिखा यह डाटा देश की स्थिति का सही वर्णन नहीं करता है। मामलों और संक्रमण की जानकारी देने के लिए दूसरे कदम उठाए जा रहे हैं।
राष्ट्रपति ने की थी 'हल्के फ्लू' से तुलना
लगभग 21 करोड़ की जनसंख्या के साथ ब्राजील सातवीं सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है। यहां इसी महीने में कोरोना वायरस मामलों के चरम तक पहुंचने की बात कही जा रही है। महामारी के खिलाफ ब्राजील की अब तक की लड़ाई खास असर पैदा नहीं कर पाई है। राष्ट्रपति बोलसोनारो ने शुरुआती दिनों में इस खतरनाक वायरस की तुलना 'हल्के बुखार' से की थी। इसके अलावा उन्होंने प्रांतीय सरकारों द्वारा लगाई गई पाबंदियों की भी आलोचना की थी।
ये हैं सबसे ज्यादा प्रभावित पांच देश
अमेरिका, ब्राजील, रूस, यूनाइटेड किंगडम और भारत अब कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा 19.2 लाख, ब्राजील में 6.72 लाख, रूस में 4.58 लाख, यूनाइडेट किंगडम में 2.86 लाख और भारत में 2.46 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं मौतें के मामलों में बात करें तो 1.1 लाख मौतों के साथ अमेरिका पहले, यूनाइडेट किंगडम (40,548) दूसरे, ब्राजील (35,930) तीसरे, इटली (33,846) चौथे और फ्रांस (19,145) पाचंवे स्थान पर है।
जल्द चौथे स्थान पर पहुंच सकता है भारत
भारत में रोजाना रिकॉर्ड संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए लग रहा है कि भारत जल्द ही यूनाइटेड किंगडम को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच जाएगा। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,971 मामले सामने आए और 287 लोगों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,46,628 हो गई है और 6,929 लोगों को कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।