जरूरी सामान खरीदने के लिए घर से निकल रहे हैं तो खुद को ऐसे रखें सुरक्षित
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर की वजह से पूरा भारत लॉकडाउन है, लेकिन जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए खाने-पीने के जरूरी सामान की दुकानें खुली हुई हैं। इन दुकानों पर जाने के लिए भी आपको कुछ सावधनियां बरतनी होगी, क्योंकि किराने की दुकानों पर जाने से भी आप वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में कुछ सुझावों को अपनाकर आप स्वयं को सुरक्षित रह सकते हैं। आइए उन सुझावों के बारे में जानें।
कई वस्तुओं की सतह पर कुछ घंटों या दिनों तक जीवित रहता है कोरोना वायरस
किराने की दुकान एकमात्र ऐसा स्थान है जहां लोग एक साथ जमा हो रहे हैं। इस वजह से कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकता है। जानकारी के मुताबिक, कोरोनो वायरस कुछ घंटों या दिनों तक वस्तुओं पर जीवित रहता है। इसलिए जब किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा कोई वस्तु छूई जाती है और उसके बाद अन्य व्यक्ति उस वस्तु को छू लेता है तो वह भी वायरस से संक्रमित हो सकता है।
वस्तुओं की सूची बनाएं और अन्य व्यक्ति से तीन फीट की दूरी रखें
आपको जिन जरूरी वस्तुओं को किराने की दुकान से खरीदना है उसकी एक सूची बना लें। फिर दुकान पर जाकर सामान खरीदें और जितनी जल्दी हो वहां से निकल जाएं। साथ ही घर जाकर वस्तुओं को सैनिटाइज कर लें। जब भी आप किराने की दुकान पर जाएं तो सामाजिक मेल-जोल से दूर रहें। इसके अलावा, अन्य व्यक्ति से कम से कम तीन फीट दूरी बना लें।
मानवीय संपर्क से बचें और वस्तुओं को बार-बार न छूएं
अगर आपने अपना जरूरी सामान ऑनलाइन आर्डर किया है तो मानवीय संपर्क से बचें। यानी जब डिलवरी बॉय आपका सामान देने आए तो उसे दरवाजे पर ही सामान छोड़ने को कहें। पेमेंट मशीन आदि कई लोगों द्वारा छुई जाती हैं, जिस वजह से यह संक्रमण का कारण बन सकती है। इसलिए इन चीजों को उन्हें छूने से बचें और ऑनलाइन प्रक्रिया से भुगतान करें।
हाथों को रखें अच्छे से साफ
यह तो सभी जानते हैं कि अगर संक्रमण से बचें रहना है तो बार-बार साबुन से हाथों को कम से कम 20 सेकेंड तक धोना जरूरी है। लेकिन साबुन से हाथ धोना घर पर ही संभव है। इसलिए जब दुकान पर जाएं तो अपने साथ हैंड सैनिटाइजर लेकर जाएं और जब भी किसी चीज को छूएं तो उसके बाद सैनिटाइजर से हाथों को साफ कर लें। साथ ही घर पहुंचने से पहले भी हाथों को अच्छे से सैनिटाइज कर लें।