
पंजाब: कोरोना से मरने वाले बुजुर्ग से संक्रमित हुए थे 23 लोग, 15 गांव किए सील
क्या है खबर?
देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच शुक्रवार को पंजाब से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है।
राज्य में कोरोना के संक्रमण से जिस 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी, उसने 23 लोगों को संक्रमित किया था और सैकड़ों लोगों के संपर्क में आया था।
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार उसने 15 गांवों के लोगों से संपर्क किया था। सरकार ने उन सभी गांवों को सील कर दिया है। अधिकारी संदिग्ध मरीजों का पता लगा रहे हैं।
प्रकरण
मृतक बुजुर्ग ने की थी इटली और जर्मनी की यात्रा
संक्रमण के चलते जान गंवाने वाला बुजुर्ग गुरुद्वारे में पाठी यानी धार्मिक काम करता था।
20 फरवरी को दो साथियों के साथ धार्मिक कार्यक्रम के लिए जर्मनी गया था। 26 फरवरी को तीनों जर्मनी से इटली पहुंचे।
वहां से 6 मार्च को तीनों इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली पहुंचे और 7 मार्च को गांव लौट आए थे।
इसके बाद 13 मार्च को स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को निगरानी में ले लिया था। 16 मार्च को बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी थी।
संक्रमण का प्रसार
मृतक बुजुर्ग परिवार में संक्रमण फैलाने के साथ सैकड़ों लोगों से मिला
जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग ने संक्रमण की पुष्टि होने से पहले अपने गांव सहित आस-पास के 15 गांवों के सैकड़ों लोगों से मुलाकात की थी।
उसने अपने परिवार के 14 लोगों को भी संक्रमित कर दिया था। इनमें उसका पोता और पोती भी शामिल थीं।
उसने अन्य लोगों से मुलाकात कर उनसे हाथ भी मिलाया था। चिकित्सा विभाग की टीम उनसे मिलने वाले सभी लोगों की पहचान करने के लिए सभी गांवों का दौरा कर रही है।
जानकारी
देश में कोरोना से चौथे नंबर पर हुई थी बुजुर्ग की मौत
अधिकारियों के अनुसार बुजुर्ग और उसके दो दोस्तों ने लापरवाही बरतते हुए नवांशहर, मोहाली, अमृतसर, होशियारपुर और जालंधर में लोगों को संक्रमित किया। दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाद बुजुर्ग की देश में कोरोना से चौथी मौत हुई थी।
प्रसार
दो महिलाओं के गुरुवार को हुई थी कोरोना संक्रमण की पुष्टि
गौरतलब है कि मृतक बुजुर्ग के एक दोस्त की मां के गुरुवार को जांच के बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह 73 साल की हैं।
इसके अलावा एक अन्य 72 वर्षीय महिला के भी संक्रमण की पुष्टि की गई है। वह जालंधर से आई थी।
गत 16 मार्च को उसे खांसी, बुखार और सांस फूलने की शिकायत हुई। बाद में पता चला कि उसे निमोनिया था।
वर्तमान में उसका गैर-इनवेसिव वेंटिलेशन पर उपचार किया जा रहा है।
जानकारी
भारत और पंजाब में यह है कोरोना की स्थिति
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 750 के पार पहुंच गई है। 17 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 66 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पंजाब में संक्रमितों की संख्या 33 पहुंच चुकी है।
पहला रोगी
पंजाब के पहले संक्रमित व्यक्ति की उपचार के बाद नेगेटिव आई रिपोर्ट
चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि पंजाब में पहले कोरोना संक्रमित के रूप में सामने आए मरीज की 14 दिनों के उपचार के बाद कराई गई जांच में नेगेटिव रिपोर्ट आई है।
यह राज्य के लिए एक खुशी की खबर है। अधिकारियों ने बताया कि उसकी तबीयत में सुधार हो रहा है और जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
अमृतसर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रभदीप कौर ने बताया कि उनके दो रिश्तेदारों को क्वारंटाइन में रखा गया है।