Page Loader
लॉकडाउन के बीच देखिए इंग्लिश की ये दिलचस्प वेबसीरीज

लॉकडाउन के बीच देखिए इंग्लिश की ये दिलचस्प वेबसीरीज

Mar 25, 2020
01:58 pm

क्या है खबर?

पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव के चलते लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में कुछ लोगो के पास फिलहाल कोई काम नहीं है। अगर आप भी टीवी पर वही पुरानी फिल्में और सास-बहू वाले सीरियल देखकर बोर हो गए हैं तो हम आज आपको इंग्लिश की कुछ ऐसी वेबसीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप एक पल के लिए भी अपनी नजरे इनसे नहीं हटा पाएंगे। तो चलिए जानते है कौन-सी हैं वे वेबसीरीज।

#1

Money Heist

यह नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेबसीरीज में से एक है। वैसे तो यह एक स्पेनिश सीरीज है ,लेकिन नेटफ्लिक्स पर यह अंग्रेजी भाषा में भी उपलब्ध है। इसकी कहानी एक रहस्मयी शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है। जो खुद को प्रोफेसर कहता है। यह एक थ्रिलर सीरीज है। इसी सीरीज को देखते हुए आप इतने इसमें खो जाएंगे कि एक पल के लिए भी अपनी नजरें नहीं हटाएंगे।

#2

Vice Principals

वर्ष 2016 में आई यह वेबसीरीज एक डार्क कॉमेडी है। इस वेबसीरीज में दो लोग एक स्कूल के वाइस प्रिंसिपल की पोस्ट के लिए एक दूसरे के साथ लड़ते दिखेंगे। इसकी कहानी डेनी मैक्ब्रिज के इर्दे-गिर्द घूमती है, जो वाइज प्रिंसिपल बनने के लिए इतने पागल है कि इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। यह कहानी आपको एक अलग अनुभव का एहसास कराएंगी। यह वेबसीरीज अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है।

#3

Fleabag

यह एक ब्रिटिश ड्रामा कॉमेडी वेब सीरीज है। इसकी कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती रहती है जो लंदन की मॉर्डन जिंदगी में खुद को धकेलने को कोशिश कर रही है। इस दौरान इसमें कई ऐसे दिलचस्प वाकया देखने को मिलेंगे जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे। अगर आप कोई शानदार कॉमेडी सीरीज देखना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगी। यह सीरीज अमेजॉन प्राइम पर मौजूद है।

#4

The Punisher

जिन लोगों को मार्वल्स की फिल्मों के दीवाने हैं, उन्हें यह वेब सीरीज भी काफी पंसद आएगी। इसे मार्वल कॉमिक्स के एक किरदार पनिशर पर बनाया गया है। इसमें आपको जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर देखने को मिलेगा। इसके 2017-2019 तक दो सीजन रिलीज किए जा चुके हैं और दोनों को ही दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल हुई है। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध इस वेबसीरीज का लुत्फ आप इन दिनों घर बैठे उठा सकते हैं।

#5

Chernobyl

वर्ष 2019 में रिलीज की गई HBO की यह वेब सीरीज एक ऐतिहासिक ड्रामा शो है। यह 1986 में हुए चेरनोबिल परमाणु दुर्घटना पर आधारित है। इसे पूरी कहानी को केवल पांच एपिसोड्स में ही खत्म कर दिया गया है, लेकिन यह इतने शानदार ढंग से पेश किए गए हैं कि आप एक पल के लिए भी इसके किसी भी सीन से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। यह वेबसीरीज हॉटस्टार पर उपलब्ध है।