लॉकडाउन के दौरान घरेलू रद्दी का इस्तेमाल करके बनाएं खूबसूरत क्राफ्ट
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर की वजह से भारत पूरी तरह से लॉकडाउन है और लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते। तो क्यों न इसका फायदा उठाते हुए घर में रखी बेकार रद्दी का इस्तेमाल करके कुछ क्राफ्ट बना लिए जाए। अगर आपके अगर में कुछ ऐसे सामान रखें हुए हैं जिनका आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उनको फेंकने की बजाए उनका सही इस्तेमाल करने की कोशिश करें। आइए बेकार चीजों से क्राफ्ट बनाना जानें।
बेकार रखी कांच बोतलों से बनाएं कैंडल होल्डर
क्या आपके घर में कुछ कांच की बोतले रखी हैं और आप उन्हें फेंकने की सोच रहे हैं? तो मत सोचिए! क्योंकि उन कांच की बोतल का आप बहुत अच्छे से कर सकते हैं। दरअसल, उन बोतलों का इस्तेमाल करके आप कैंडल होल्डर या फूलदान बना सकते हैं। बस इसके लिए आपको उन बोतलों को इकट्ठा करके उन पर अपना पसंदीदा पेंट करें और उस पर एक रस्सी बांधकर अपने घर को सजा लें।
वाइन कार्क से तैयार करें फोटो फ्रेम
अगर आपके घर में वाइन की बोतलें रखी हैं तो उनके कॉर्क को इकठ्ठा करके आप एक फोटो फ्रेम बना सकते हैं। बस इसके लिए आपको कलर, ब्रश, लकड़ी का फ्रेम, वाइन कॉर्क और चिपकाने के लिए हॉट ग्लू-गन चाहिए। फिर फ्रेम को अपने पसंदीद कलर से रंग कर सूखने दें। फिर हर वाइन कॉर्क को एक चौथाई भाग में काट दें। इसके बाद अपनी पसंद के पैटर्न में फ्रेम के किनारों पर कॉर्क को ग्लू की मदद से चिपकाएं।
कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल करके बनाएं पैन होल्डर
अगर आपके घर में कोल्ड ड्रिंक के कैन रखे हैं तो उन्हें फेंके नहीं बल्कि उनसे पेंसिल या पैन होल्डर बनाएं। बस इसके लिए आपको सबसे पहले कैन को अच्छी तरह से धो लें और सूखा दें। इसके बाद कैन के ऊपरी हिस्से को कैंची या कटर की मदद से कैन की ऊपरी सतह से काट लें। फिर कैन को अपने पसंदीदा रंग से रंगकर सूखने के लिए छोड़ दें। फिर उसको पैन या पेंसिल होल्डर की तरह इस्तेमाल करें।
पुराने अखबारों का इस तरह करें इस्तेमाल
अगर आपके घर में पुराने अखबार इकट्ठे हो चुके हैं तो उनपर अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर सुंदर क्राफ्ट जैसे वॉल हेंगिंग, फोटो फ्रेम या बच्चों के लिए खिलौने बनाएं। इसके अलावा, आप उन अखबार से कई आकार के गिफ्ट व्रैपर भी बना सकते हैं।