Page Loader
खुजली की समस्या से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत

खुजली की समस्या से परेशान हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगी राहत

लेखन अंजली
Jun 09, 2021
08:19 pm

क्या है खबर?

खुजली का कारण कुछ भी हो सकता है, फिर चाहें बात त्वचा में नमी की कमी या फिर त्वचा का कीटाणु के संपर्क में आ जाने से जुड़ी हो। खुजली होने पर त्वचा को खुरचने से भले ही आपको थोड़ा आराम मिल जाए, लेकिन इससे समस्या कम नहीं होती बल्कि और बढ़ सकती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाने से आप जल्द इस समस्या से राहत पा सकते हैं।

#1

तुलसी की पत्तियों का करें इस्तेमाल

तुलसी कई औषधीय गुणों का खजाना है और इसका इस्तेमाल आप खुजली जैसी समस्या से तुरंत राहत पाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए बस एक बाल्टी के करीब पानी को तेज आंच पर एक मुट्ठी तुलसी की पत्तियां के साथ उबाल लें, फिर जब यह पानी हल्का गुनगुना हो जाए तो इससे स्नान करें। आप चाहें तो तुलसी की पत्तियों का पेस्ट बनाकर खुजली से प्रभावित जगह पर भी लगा सकते हैं।

#2

एलोवेरा भी है मददगार

एलोवेरा मॉइस्चराइजिंग गुण से समृद्ध होता है, जिस वजह से यह रूखी त्वचा के कारण होने वाली खुजली से छुटकारा दिलाने में सहायक हो सकता है। इसके अलावा, इसमें एंटीएजिंग गुण भी मौजूद होते हैं, जो बढ़ती उम्र के कारण हो रही खुजली से आराम पहुंचा सकते हैं। खुजली से राहत पाने के लिए बस प्राकृतिक एलोवेरा जेल को प्रभावित त्वचा पर लगाएं, यकीनन इससे आपको जल्द ही आराम मिलेगा।

#3

नीम की पत्तियां आएगीं काम

नीम की पत्तियों में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल जैसे कई ऐसे गुण सम्मिलित होते हैं, जो खुजली को कम करने में मदद कर सकते हैं। ये गुण कई तरह के कीटाणओं, फंगस और वायरस को दूर रखने में मदद करते हैं, जो त्वचा के संक्रमण का कारण बन सकते हैं। इसके लिए पहले नीम की पत्तियों को पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें, फिर इसे प्रभावित जगह पर लगाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।

#4

नारियल के तेल का इस्तेमाल करें

नारियल के तेल का इस्तेमाल करके भी आप इस समस्या से तुरंत राहत पा सकते हैं, क्योंकि यह मॉइस्चराइजिंग और एंटी-बैक्टीरियल आदि गुणों से समृद्ध माना जाता है। इसके इस्तेमाल के लिए पहले गुनगुने पानी से स्नान कर लें और शरीर को अच्छी तरह सूखा लें। अब आवश्यकतानुसार नारियल का तेल लें और प्रभावित जगह पर लगाएं। वहीं, पूरे शरीर की खुजली का इलाज करने के लिए आप इसे पूरे शरीर की मालिश कर सकते हैं।