चेहरे को धोते समय भूल से भी न करें ये गलतियां, त्वचा को होगा नुकसान
अगर आप यह सोच रहे हैं कि चेहरा धोते समय गलतियों की तो कोई संभावना नहीं होती है तो आपको बता दें कि कई लोग चेहरा धोते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे चेहरे के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। हालांकि, लोगों को इन गलतियों का पता नहीं चल पाता है इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे हर किसी को चेहरा धोते समय बचना चाहिए।
गंदे हाथों से चेहरा धोना
अक्सर लोग चेहरा धोते वक्त लोग हाथ नहीं साफ करते हैं और सीधे फेसवॉश को हाथ में लेकर चेहरे पर लगा लेते हैं, लेकिन यह तरीका गलत है क्योंकि इससे चेहरा हाथों की गंदगी के संपर्क में आ सकता है, जिससे कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसलिए चेहरे पर किसी भी उत्पाद का इसतेमाल करने से पहले हाथों को किसी एंटीसेप्टिक लोशन से साफ कर लेना चाहिए और फिर चेहरे को धोना चाहिए।
गर्म पानी का इस्तेमाल
मौसम भले ही कोई भी हो चेहरे को हमेशा ठंडे पानी से धोना चाहिए। दरअसल, कई लोग ठंड के मौसम में चेहरे को गर्म पानी से धोना बेहतर समझते हैं, लेकिन उनकी इस गलती के कारण त्वचा को टैनिंग और रूखापन आदि समस्याओें का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए चेहरा धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करना ही बेहतर माना जाता है क्योंकि इससे त्वचा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
मेकअप वाले चेहरे को धोना
अगर आपको मेकअप उतारना है तो इसके लिए सीधे चेहरा न धोने की गलती न करें बल्कि सबसे पहले मेकअप को मेकअप रिमूवर की मदद से अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद चेहरे को पानी से धोएं। दरअसल, मेकअप वाले चेहरे को सीधे धोने से मेकअप के कण त्वचा के रोमछिद्रों में चले जाते हैं, जिससे वो बंद हो जाते हैं और इस वजह से आपको कई त्वचा संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।
फेस क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का सही न होना
अगर आप चेहरा धोने के लिए सही फेस क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इससे त्वचा पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी त्वचा के प्रकार के हिसाब से ही फेस क्लीनिंग प्रोडक्ट को चुने और उसका इस्तेमाल करें। इसके अलावा, चेहरे को धोने के लिए साबुन का इस्तेमाल करने से भी बचें क्योंकि इसे हार्श केमिकल मिले होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।