इनवर्टर की बैटरी का ऐसे रखें ध्यान, लंबे समय तक चलेगी
जिन जगहों पर बिजली जाने की अधिक समस्या होती है, वहां लोग अपने घर में इनवर्टर लगाना बेहतर समझते हैं क्योंकि इसकी मदद से बिजली गुल होने पर भी घर की लाइट्स और पंखे आदि को चलाया जा सकता है। इनवर्टर को लंबे समय तक चलाने के लिए इसकी बैटरी का ध्यान रखना जरूरी है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप इनवर्टर की बैटरी को कई सालों तक खराब होने से बचा सकते हैं।
समय-समय पर बैटरी में पानी की मात्रा चेक करें
अगर आप चाहते हैं कि आपके इनवर्टर की बैटरी जल्दी खराब न हो तो इसके लिए जरूरी है कि आप हर एक से दो महीने में इसके पानी की मात्रा को चेक करते रहें। बैटरी के लिए डिस्टिल्ड वॉटर का इस्तेमाल करना होता है क्योंकि अन्य पानी को डालने से बैटरी के जल्द खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। इसी के साथ बैटरी में पानी की मात्रा न अधिक होनी चाहिए और न ही कम।
बैटरी पर ओवरलोड न पड़ने दें
इनवर्टर की बैटरी को लंबे समय तक ठीक रखने के लिए यह भी जरूरी है कि इस पर ओवरलोड न डाला जाए। ऐसा करने से बैटरी के खराब होने की संभावना बढ़ सकती है। इसलिए घर में अधिक वाट का बल्ब लगाने से अच्छा है कि आप किसी ऐसे बल्ब का चुनाव करें जो कम वाट में भी घर में अधिक रोशनी दे। वहीं इनवर्टर के साथ बैटरी को ऐसी जगह रखें जहां अधिक नमी न हो।
टर्मिनल की सफाई पर ध्यान देना भी है महत्वपूर्ण
कई लोग इनवर्टर और बैटरी की बॉडी को तो साफ कर देते हैं, लेकिन बैटरी के टर्मिनल को छोड़ देते हैं। बैटरी के जिस हिस्से से करंट के लिए बिजली की तार को जोड़ा जाता है, उसे टर्मिनल कहा जाता है। कई बार इस टर्मिनल पर जंग लग जाती है जिसके कारण बैटरी में करंट का प्रवाह धीमा हो जाता है। इसकी सफाई के लिए इसे किसी पुराने टूथब्रश या फिर सूती कपड़े का इस्तेमाल करें।
अधिक चार्ज करने से बचें
बैटरी भले ही किसी मोबाइल की हो या फिर इनवर्टर की, अधिक चार्ज करने से यह जल्दी खराब हो सकती है। इनवर्टर की बैटरी में प्लेट्स होती है जिन्हें अधिक चार्जिंग प्रभावित करती है और बैटरी खराब हो जाती है। इसलिए बैटरी फुल चार्ज होने के बाद स्विच को बंद कर दें। वैसे कभी-कभी कम चार्जिंग के चलते भी बैटरी खराब होने का डर रहता है। इसलिए बैटरी की चार्जिंग को लेकर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।