ये शारीरिक संकेत मिलें तो समझ जाएं कि स्वस्थ नहीं है आपकी किडनी
किडनी शरीर के मुख्य अंगों में से एक है और इसके ठीक से काम न करने के कारण कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। किडनी की बीमारी होने पर शुरूआत में शरीर कुछ संकेत देता है जिन्हें अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं और उनकी इस लापरवाही के कारण गंभीर बीमारी हो जाती है। आइए आज आपको ऐसे ही कुछ शारीरिक संकेतों के बारे में बताते हैं ताकि आप उन्हें पहचानकर किडनी की बीमारी से बच सकें।
त्वचा पर रूखापन और खुजली होना
अगर आपको अपनी त्वचा पर रूखापन और खुजली होने लगे तो समझ जाएं कि आपकी किडनी किसी बीमारी की चपेट में आ रही है। दरअसल, किडनी की बीमारी होने पर शरीर में विषैले पदार्थ काफी बढ़ जाते हैं और इसके कारण त्वचा पर रूखापन और खुजली होने लगती हैं। हालांकि त्वचा पर होने वाली ये समस्याएं एक्जिमा या फिर सोरायसिस जैसे संक्रमण रोग के कारण भी हो सकती हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से संपर्क करें।
अनिद्रा की समस्या
अगर आपको यह लगता है कि आपको सोने में समस्या आ रही है तो इस स्थिति को नजरअंदाज करने की भूल न करें क्योंकि यह किडनी की बीमारी का एक संकेत हो सकता है। दरअसल, जब किडनी शरीर से विषैले पदार्थों को सही से नहीं निकाल पाती है तो इस कारण सोने में मुश्किल होने लगती है। ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करें और खून की जांच कराने पर भी विचार करें। इससे आपकी समस्या की वजह पता चल जाएगी।
पैरों में सूजन आना
पैरों की सूजन को किडनी से संबंधित परेशानियों का मुख्य लक्षण माना जाता है। दरअसल, जब किडनी किसी बीमारी की चपेट में आ रही होती है तो इसकी कार्यक्षमता में कमी आने लगती है और इसके कारण शरीर से अतिरिक्त पानी और नमक नहीं निकल पाता है। इसके परिणामस्वरूप पैरों में सूजन आने लगती है। अगर आपके पैरों में अचानक से सूजन आने लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
मूत्र में बदलाव
अगर आपको किडनी की बीमारी हो रही होगी तो आपका मूत्र इससे जुड़े कई संकेत देगा। उदाहरण के लिए, मूत्र का रंग अधिक पीला होना, बार-बार मूत्र आने का अहसास होना और मूत्र त्यागते समय दर्द या जलन महसूस होना आदि इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आपको किडनी से जुड़ी कोई बीमारी हो रही है। इसलिए जब भी आपको अपने मूत्र में बदलाव दिखे या फिर मूत्र त्यागने में परेशानी हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।