संगीत से जुड़े लोग हिमाचल के 'म्यूजिकथॉन' में जरूर शामिल हों, जानिए इसमें क्या है खास
हिमाचल प्रदेश का बीर न केवल अपने पैराग्लाइडिंग अनुभव के लिए जाना जाता है, बल्कि यह म्यूजिकथॉन (Musicathon) नामक संगीत समारोह की मेजबानी के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। इस साल यह दो दिवसीय समारोह 7 और 8 अप्रैल को धौलाधार पहाड़ों में आयोजित किया जाएगा। इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। यह समारोह भारत के विभिन्न राज्यों से उभरते कलाकारों की प्रतिभा को प्रदर्शित करता है। आइए आज इस समारोह के बारे में विस्तार से जानते हैं।
संगीत के साथ-साथ मजेदार गतिविधियों का होगा आयोजन
'म्यूजिकथॉन- म्यूजिकल फेस्टिवल इन द माउंटेंस' एक ऐसा मंच है, जो देश की विभिन्न शैलियों, राज्यों और संस्कृतियों के उभरते हुए स्वतंत्र कलाकारों को मौका प्रदान करता है। संगीत कार्यक्रमों के अलावा इस समारोह में पहाड़ों पर कैंपिंग करने, सूर्यास्त का सुंदर दृश्य देखने और स्थानीय भोजन का आनंद लेने जैसी कई मजेदार गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। यहां पर यात्रा के दौरान आप अपने दोस्तों के साथ संगीत कार्यक्रम का लुत्फ अच्छे से उठा सकते हैं।
समारोह में शामिल होने के लिए बुक करें ऑनलाइन टिकट
इस साल के संगीत समारोह में शामिल होने के लिए आप अभी से ऑनलाइन टिकट बुक करना शुरू कर दें। इसकी टिकट https://musicathon.in/ वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। संगीत पास की कीमत 1,999 रुपये प्रति व्यक्ति है, वहीं संगीत पास के साथ-साथ वहां पर रहने के लिए 3,499 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। संगीत से जुड़े लोगों को इसमें जरूर शामिल होना चाहिए क्योंकि यहां संगीत वर्कशॉप का आयोजन भी किया जाएगा।
घूमने के अलावा कर सकते हैं साहसिक गतिविधियां
बीर में म्यूजिकथॉन का आनंद लेते हुए आप कई जगह घूम भी सकते हैं। यह जगह तिब्बती संस्कृति वाले मठों से घिरा हुई है, इसलिए ये जगह काफी दिलचस्प है। इसके अलावा कैंपिंग वाली जगह एक ऐसे गांव में स्थित है, जहां से सुंदर दृश्यों का आनंद लिया जा सकता है। यहां से आप आसानी से बाजार जाकर कुछ खरीदारी कर सकते हैं और तिब्बती व्यंजनों का आनंद भी ले सकते हैं। यहां पैराग्लाइडिंग भी जरूर करनी चाहिए।
2019 से हुई म्यूजिकथॉन की शुरुआत
साल 2019 में गौरव कुशवाहा ने म्यूजिकथॉन कार्यक्रम शुरू किया था। इसकी शुरुआत स्थानीय समुदाय, वालंटियर्स और कविता या संगीत कलाकारों के प्रयासों से हुई थी और यह पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है। गौरव कुशवाहा ने सिर्फ दो कलाकारों और 10 लोगों की उपस्थिति के साथ पहले कार्यक्रम का आयोजन किया था। हालांकि, अब समय के साथ इस कार्यक्रम ने लोकप्रियता हासिल की है और सभी का दिल जीत लिया है।