
मैटलिक मेकअप लुक पाने के लिए अपनाएं यह तरीका
क्या है खबर?
मैटलिक मेकअप लुक काफी ट्रेंड में है और इसका अंदाजा विज्ञापन होर्डिंग और सोशल मीडिया फीड में मॉ़डल्स को देखकर असानी से लगाया जा सकता है।
यह मेकअप ज्यादातर सभी प्रकार की त्वचा पर अच्छा लगता है और त्वचा को एक फ्लॉलेस फिनिश देने में मदद कर सकता है। इससे आप किसी भी शादी या पार्टी में आसानी से लोगों का ध्यान खींच सकती हैं।
आइए जानते हैं कि मैटलिक मेकअप लुक के लिए किस तरह से मेकअप करना चाहिए।
#1
सबसे पहले चेहरे पर लगाएं प्राइमर
सबसे पहले अपने चेहरे को एक माइल्ड क्लींजर से साफ करें और फिर एक हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
इसके बाद अपने पूरे चेहरे पर एक पोर-मिनिमाइजिंग प्राइमर लगाएं। यह आपके मेकअप को त्वचा पर अधिक समय तक रोके रखने में मदद करेगा।
मैटलिक पिगमेंट के लिए मेकअप बेस बनाने के लिए आईशैडो प्राइमर का इस्तेमाल भी जरूर करें।
इसका कारण है कि स्मूद बेस पर मैटलिक मेकअप काफी अच्छे से होता है।
#2
मैटलिक लाइनर से कैट आई या विंग्ड आईलाइनर लगाएं
मैटलिक मेकअप लुक पाने के लिए क्लासिक काले और भूरे रंग के आईलाइनर को छोड़कर उसकी जगह अपनी आंखों के लिए मैटलिक आई पेंसिल या आईलाइनर चुनाव करें।
यदि आप अपने लुक में थोड़ा ड्रामैटिक लुक चाहते हैं तो सिल्वर या ब्रॉन्ज रंग के आईलाइनर से विंग या कैट आई बनाएं।
आप गहरे हरे या बैंगनी रंग के मैटेलिक आईलाइनर भी चुन सकती हैं। इससे आंखें काफी खूबसूरत लगती हैं।
#3
मैटेलिक आईशैडो से अपनी आंखों को चमकाएं
मैटेलिक मेकअप लुक के लिए ड्रामैटिक और फंकी आईशैडो शेड्स का चयन करना बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
आंखों के अंदरूनी कोनों और बीचों-बीच हल्के सुनहरे या चांदी जैसे हल्के चमकीले रंगों का इस्तेमाल करने से आंखे उभरकर आती हैं।
इसके बाद ग्लैम लुक के लिए आंखों के बाहरी कोनों की ओर कॉपर या ब्रॉन्ज जैसे गहरे रंगों को लगाएं और फिर इसे एंग्लड मेकअप ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करें।
#4
अपने गालों पर कंटूरिंग, ब्लश और हाइलाइटर जरूर लगाएं
गालों पर भी थोड़ी चमक लाकर लुक को बेहतर बनाया जा सकता है। सबसे पहले गालों को उभारने के लिए एक कंटूर क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।
अब कॉलरबोन और आंखों के भीतरी कोनों में एक चमकदार हाइलाइटर लगाएं।
इसके बाद अपने गालों पर पीच रंग का क्रीम ब्लश लगाएं। अगर क्रीमी ब्लश न हो तो पाउडर वाले को वैसलीन में मिलाकर इसे गालों पर लगाया जा सकता है।
#5
मैटेलिक लिप्स को ऐसे करें तैयार
होंठों पर चमकीले मैटेलिक शेड लगाने से क्लासी और वाइब्रेंट लुक मिलता है। इसके लिए अपने होठों को लिप बाम से मॉइस्चराइज करें।
इसके बाद बरगंडी या प्लम शेड में की लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो भूरे या लाल रंग की लिपस्टिक भी चुन सकती हैं।
अंत में होंठों पर लिप हाइलाइटर या लिप ग्लॉस लगाएं। इससे आपके होंठों पर बेहतरीन चमक देखने को मिलेगी।