#WorldMusicDay: कम बजट में घर में ही बना सकते हैं एक छोटा रिकॉर्डिंग स्टूडियो, जानिए कैसे
हर साल 21 जून को वर्ल्ड म्यूजिक डे यानि विश्व संगीत दिवस मनाया जाता है। ऐसे में अगर आप एक म्यूजिक निर्माता, वॉइस-ओवर कलाकार या एक यू-ट्यूबर हैं और किराए पर लिए हुए रिकॉर्डिंग स्टूडियों की समस्याओं का सामना करके थक चुके हैं तो अब आप इनसे निजात पा सकते हैं। दरअसल, आप बहुत ही कम बजट में अपने घर में ही एक रिकॉर्डिंग स्टूडियों बना सकते हैं। आइए जानें इसके लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत है।
एक कंप्यूटर सिस्टम और DAW
कंप्यूटर सिस्टम: एक कंप्यूटर सिस्टम आपके रिकॉर्डिंग स्टूडियो का सबसे अहम हिस्सा है जो आपके निवेश में बढ़ोतरी करने में मदद कर सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि म्यूजिक प्रोडक्शन सॉफ्टवेयर को संभालने के लिए एक अच्छा सिस्टम होना जरूरी है। DAW (Digital Audio Workstation): आपको ऑडियो फाइलों को रिकॉर्ड, एडिट और मास्टर फाइलों के लिए DAW की आवश्यकता होगी, क्योंकि यह आपके ऑडियो में अच्छी क्वालिटी लाने का काम करता है।
मॉनिटर और हेडफोन
मॉनिटर: मॉनिटर किसी भी ऑडियो का विवरण कैप्चर करता है जो स्टूडियो में रिकॉर्ड किए जाते हैं। मतलब, मॉनिटर कुछ इस प्रकार डिजाइन किए जाते है, जिससे आप हर तरह के साउंड्स और नोइज को सुन सकते है ताकि साउंड्स में आवश्यक सुधार किए जा सके। हेडफोन: हेडफोन का इस्तेमाल ऑडियो ट्रैक्स को रिकॉर्ड और मिक्स करते समय किया जाता है। आप अपने होम रिकॉर्डिंग स्टूडियो में बेयरडायनामिक, सेनहाइजर, ऑडियो-टेक्निका जैसे बेहतरीन हेडफोन रख सकते हैं।
ऑडियो इंटरफेस
ऑडियो इंटरफेस एक हार्डवेयर डिवाइस है जिसका इस्तेमाल तमाम रिकॉर्डिंग उपकरणों को कंप्यूटर सिस्टम से जोड़ने के लिए किया जाता है। दरअसल, जब हम माइक्रोफोन से किसी की आवाज रिकॉर्ड करते है तब वह आवाज एनालक फोरम में होती है जिसे DAW रिकॉर्ड नहीं कर पता है। ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए ऑडियो इंटरफेस की आवश्यकता पड़ती है। फ़ोक्रेसाइट, बेयरडायनामिक और यामाहा जैसे कुछ अच्छे ब्रांड के ऑडियो इंटरफेस आपके रिकॉर्डिंग स्टूडियों के बेस्ट है।
माइक्रोफोन
किसी भी आवाज को अच्छी तरह से रिकॉर्ड करने के लिए माइक्रोफोन की आवश्यकता होती हैं, क्योंकि इसकी मदद से आप आवाज को DAW में ऑडियो सिगनल के रूप में भेज सकते है। माइक्रोफोन मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं कनडेंसर माइक्रोफोन और डायनमिक माइक्रोफोन, जो मुख्य रूप से स्टूडियो में काम आते हैं। डायनमिक माइक्रोफोन को लाइव परफॉमेंस के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।