सेहत के बारे में बहुत कुछ बताती हैं बालों की ये स्थितियां, न करें नजरअंदाज
क्या है खबर?
बालों का स्वास्थ्य से गहरा संबंध होता है। ये आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के बारे में बताने में संदेशवाहक के रूप में भी कार्य करते हैं।
बालों के पतले होने से लेकर इनके रंग में बदलाव तक, ऐसे लक्षण आपको आपकी सेहत के बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं।
आइए आज आपको बालों की 5 सबसे सामान्य स्थितियों के बारे में बताते हैं, जो स्वास्थ्य से जुड़ी हैं।
#1
आयरन की कमी का संकेत हो सकता है बालों का झड़ना
बदलते मौसम की तरह बालों के बढ़ने और झड़ने का भी प्राकृतिक चक्र होता है, लेकिन जब आप सामान्य से अधिक बालों का झड़ना नोटिस करें तो यह कुछ अधिक गंभीर समस्या होने का संकेत हो सकता है।
यह एनीमिया बीमारी का संकेत भी हो सकता है, जो खून में आयरन की कमी के कारण होती है।
इसके अतिरिक्त कैंसर के मुख्य लक्षणों में भी बालों का झड़ना शामिल है।
#2
थायराइड की ओर इशारा कर सकता है बालों का पतला होना
थायरायड ग्रंथि हार्मोन पैदा करती है, जो शरीर के ऊर्जा उपयोग को नियंत्रित करने में मदद करता है।
हालांकि, जब थायराइड हार्मोन का स्तर बहुत कम होने लगता है तो इसका प्रभाव बालों पर भी पड़ता है और उनके पतले होने की संभावना बढ़ जाती है।
पर्याप्त थायराइड हार्मोन का उत्पादन न होने की वजह से शरीर में कमजोरी भी आ सकती है।
बालों का पतला होना आनुवांशिक भी हो सकता है।
#3
मेटाबॉलिज्म या लिवर की बीमारी की चेतावनी हो सकती है सफेद बाल
अगर आपके बाल समय से पहले बाल सफेद होने लगें तो ये इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आप ज्यादा तनाव में हैं या फिर आप मेटाबॉलिज्म या लिवर से जुड़ी गंभीर परेशानियों से घिरने वाले हैं।
बेहतर होगा अगर आप जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि समय रहते मेटाबॉलिज्म और लिवर के स्वास्थ्य का पता लग सके और अगर किसी बीमारी का शुरूआती चरण है तो उसके इलाज की ओर कदम बढ़ा सकें।
#4
त्वचा की समस्याओं से जुड़ा है डैंड्रफ
सोरायसिस जैसी त्वचा संबंधित समस्याओं के कारण होने वाली खुजली सिर की त्वचा को पपड़ीदार बना देती है और इससे डैंड्रफ होना आम है।
हालांकि, अगर कई उपायों को अपनाने के बाद भी सिर से डैंड्रफ न जाए और सिर की त्वचा रूखी, लाल या सफेद दागों वाली लगे तो तुरंत त्वचा रोग विशेषज्ञ से मिलें।
इसका कारण यह है कि सिर में डैंड्रफ होना गंभीर त्वचा संबंधी समस्याओं का संकेत भी हो सकता है।
#5
अत्यधिक बाल बढ़ना PCOS का हो सकता है संकेत
अगर किसी महिला के चेहरे या पीठ पर बालों का अधिक विकास हो रहा है तो यह इस बात का संकेत है कि उसे पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (PCOS) है।
यह एक ऐसी स्थिति है, जो महिलाओं में हार्मोन असंतुलन के कारण उत्पन्न हो सकती है।
PCOS से ग्रस्त महिला के शरीर में पुरुष हार्मोन एण्ड्रोजन का स्तर जरूरत से ज्यादा हो जाता है और अंडाशय पर सिस्ट बनने लगते हैं।