गर्मियों में घर को हवादार और ठंडा रखने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
गर्मियों के दौरान लोग कई घंटों तक AC वाले कमरे में बैठे रहते हैं, जिसके कारण गर्मी से तो राहत मिल जाती है, लेकिन AC शरीर और त्वचा पर बुरा असर डाल सकता है। ज्यादा देर तक AC के संपर्क में रहने से रूखी त्वचा, जोड़ों में दर्द और सर्द-गर्म जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप बिना AC के अपने घर को हवादार और ठंडा रख सकते हैं।
घर के अंदर और बाहर रखें पौधे
अगर आप गर्मियों में लू से सुरक्षित रहना चाहते हैं तो अपने घर के अंदर और बाहर ज्यादा से ज्यादा पौधे रखें। घर के प्रवेश द्वार और बरामदे में पौधों को रखने से गर्मी का असर काफी हद तक कम हो सकता है। पौधों के कारण घर का तापमान 6-7 डिग्री तक कम ही रहता है, जो घर को ठंडा रखने के लिए काफी है। यहां जानिए गर्मियों के दौरान पौधों का ध्यान रखने के तरीके।
डीह्यूमिडिफायर का करें इस्तेमाल
अगर उमस होगी तो गर्मियों के दौरान घर की हवा भी काफी गर्म लगेगी। इससे बचाव का सबसे अच्छा तरीका है कि आप डीह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें। यह हवा में मौजूद ह्यूमिडिटी (उमस) को दूर करके हवा को साफ रखने में मदद कर सकता है। इसके अतिरिक्त अगर आपको या आपके परिवार में किसी को भी अस्थमा या एलर्जी है तो डीह्यूमिडिफायर इन समस्याओं के जोखिन कम करके सांस लेना आसान बन सकता है।
घर की दीवारों को ठंडा प्रभाव देने वाले रंगों से रंगे
अगर आप गर्मियों में अपने घर की दीवारों को रंगवाने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए नीले, हल्के हरे या फिर पेस्टल रंग चुनें। इसके कारण है कि ये रंग ठंडक महसूस करवाने में मदद कर सकते हैं। अगर आप दीवारें नहीं रंगवाने वाले हैं तो अपने घर की छोटी-छोटी चीजों जैसे चादर, तकिया कवर, परदे, सोफा कवर और अन्य चीजों में हल्के रंगों का चयन करें।
बांस का परदा लगाना है अच्छा
अगर आपके घर में बालकनी है तो इसके दरवाजे पर सामान्य परदे की बजाय बांस का परदा (बम्बू ब्लाइंड्स) लगाएं। यह आपके घर को ठंडा और ताजा रखने में मदद कर सकता है। हालांकि, अगर आपके घर में बालकनी नहीं है तो अपने घर की खिड़कियों पर बांस के परदे लगा सकते हैं। यकीनन इससे आपको काफी फायदा होगा। यहां जानिए छोटी बालकनी को सजाने के लिए बेहतरीन टिप्स।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का कम से कम करें इस्तेमाल
अगर आप अपने घर को गर्मियों के दौरान ठंडा रखना चाहते हैं तो कम से कम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करें। बेशक आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हमारे जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गए हैं, लेकिन इनके प्रभाव से घर ज्यादा गर्म रहता है क्योंकि ये गर्मी उत्पन्न करते हैं। इसी के साथ सुबह और शाम के समय अपने घर के खिड़की-दरवाजों को खुला रखें, ताकि घर की गर्मी दूर हो सके।