गर्मियों के दौरान अपने पौधों का इस तरह रखें ध्यान, बने रहेंगे हरे-भरे
मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलता जा रहा है और गर्मी बढ़ने लगी है। ऐसे में पौधों की पत्तियां सूखने या उनके खराब होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। चिलचिलाती धूप जहां हमारे लिए असहज होती है, वहीं पौधों के लिए भी उतनी ही नुकसानदायक हो सकती है। आज हम आपको गर्मियों के दौरान पौधों का ध्यान रखने के लिए कुछ गार्डनिंग टिप्स देने जा रहे हैं, ताकि वे इस मौसम में भी स्वस्थ और खिले-खिले रहें।
अच्छे से दें पौधों को पानी
अन्य मौसमों की तुलना में गर्मियों के दौरान पौधों को ज्यादा पानी देना चाहिए, ताकि यह उनकी जड़ों तक पहुंच सके। गर्मियों में पौधों की पानी संबंधी आवश्यकताएं बढ़ जाती हैं, इसलिए पौधों को दिन में कम से कम दो बार पानी दें। पौधों को पानी देने के लिए आप जल्दी सुबह और देर शाम का समय चुन सकते हैं। पौधों में पानी की कमी का पता लगाने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल करें।
मिट्टी की जांच करें
अधिक गर्मी होने पर मिट्टी भी गर्म हो जाती है। इससे बचने के लिए हफ्ते में 1-2 बार सभी पौधों की मिट्टी को किसी चम्मच या गार्डनिंग टूल्स की मदद से खरोंचें। समय-समय पर मिट्टी खरोंचने से इसमें मौजूद गर्म हवा आसानी से निकल जाती है और पौधे सुरक्षित रहते हैं। इसके अतिरिक्त सभी पौधों को अधिक तेज धूप में न रखें, बल्कि किसी ठंडी जगह पर रखें। पौधों के लिए इन मिट्टी को चुनना बेहतर है।
तेज धूप में खाद डालने से बचें
तेज धूप के दौरान खाद डालना पौधों के लिए हानिकारक हो सकता है क्योंकि उच्च तापमान से उर्वरक के जलने और पौधों की जड़ों को नुकसान होने का खतरा बढ़ सकता है। हमेशा ठंडे तापमान में पौधों में खाद डालें और जैविक खाद का इस्तेमाल करें क्योंकि रासायनिक खाद पौधे के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है। आपको आसानी से किसी भी ऑनलाइन स्टोर से खाद मिल सकता है।
पौधों के लिए धूप है जरूरी
पानी के साथ-साथ पौधों को पर्याप्त मात्रा में धूप जरूर दिलवाएं। ध्यान रखें कि पौधों पर सूरज की सीधी किरणें न पड़ें क्योंकि इससे वे मुरझा सकते हैं और पौधों के ऊपर हमेशा शेड लगवाएं। ऐसा करने से पौधों को पर्याप्त धूप भी मिल जाएगी और आपके पौधे खराब भी नहीं होंगे। अपने इनडोर पौधों को भी अपने घर की किसी खिड़की के पास रख दें, ताकि उन्हें धूप मिल सके।
ऐसा होना चाहिए पौधों का गमला
अगर आप चाहते हैं कि आपके सभी पौधे स्वस्थ और खूबसूरत बने रहें तो उन्हें सही गमलों में रखें। पौधों को ऐसे गमलों में रखें, जिनके नीचे छेद हो, ताकि इससे अतिरिक्त पानी निकल जाए और पौधों का ठीक तरह से विकास होता रहे। इसके अलावा प्लास्टिक की बजाय मिट्टी के गमलों का चयन करना ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि मिट्टी के गमलों से पौधों को ठंडक मिलती है।