
मुल्तानी मिट्टी से ये हेयर मास्क बनाकर करें इस्तेमाल, बदलते मौसम में बाल रहेंगे स्वस्थ
क्या है खबर?
ज्यादातर लोग इस मौसम में बालों का झड़ना, रूखे बाल और रूसी जैसी कई बालों की समस्या का सामना कर रहे होंगे।
इससे राहत पाने के लिए लोग न जाने कितनी तरह के उत्पादों को हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना लेते हैं, लेकिन इनसे कुछ फायदा नहीं होता।
ऐसे में आपको मुल्तानी मिट्टी जैसी प्राकृतिक चीजों को आजमाकर अपने बालों की देखभाल करनी चाहिए।
चलिए फिर आज मुल्तानी मिट्टी से बने 5 हेयर मास्क बनाने की प्रक्रिया जानते हैं।
#1
रूखे बालों के लिए हेयर मास्क
सबसे पहले 4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा कप दही, आधे नींबू का रस और 2 बड़ी चम्मच शहद मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं।
एक बार जब पूरा हेयर मास्क अच्छे से लग जाए तो बाल बांधकर ऊपर से शॉवर कैप लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
आखिर में बालों को शैंपू से धोकर कंडीशनर लगा लें।
रूखे बालों को ठीक करने के लिए इन तरीकों को भी अपनाएं।
#2
रूसी वाले बालों के लिए हेयर मास्क
सबसे पहले 6 बड़ी चम्मच मेथी दाने को रातभर के लिए पानी में भिगो दें।
अगली सुबह मेथी के दानों को छानकर इसे पीस लें। अब इस पेस्ट में 4 बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 बड़ी चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
इस पैक को अपने स्कैल्प और बालों की पूरी लंबाई पर अच्छे से लगाएं।
इसके बाद शॉवर कैप से सिर को ढककर करीब 30 मिनट तक इंतजार करें। आखिर में बालों को शैंपू से धोकर कंडीशनर लगाएं।
#3
झड़ते बालों के लिए हेयर पैक
अगर आपके सूखे बाल हैं तो 2 बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच काली मिर्च और 2 बड़ी चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें, वहीं अगर आपके बाल तैलीय हैं तो मुल्तानी मिट्टी के साथ नींबू का रस और एलोवेरा जेल मिलाएं।
इसके बाद इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाकर शॉवर पैक पहन लें।
करीब 30 मिनट तक इस हेयर पैक को लगा रहने दें, फिर शैंपू से धोकर कंडीशनर लगा लें।
#4
तैलीय बालों के लिए हेयर पैक
सबसे पहले 3 बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी को 3-4 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। अब इसमें 3 बड़ी चम्मच रीठा का पाउडर भी मिला दें और कुछ देर तक ऐसे ही भीगने दें।
अब इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
इसके बाद अपने बालों को शैंपू से धोकर कंडीशनर लगा लें।
बेहतर परिणाम के लिए इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 3 बार जरूर करें।
#5
बालों के विकास के लिए हेयर मास्क
सबसे पहले 2 बड़ी चम्मच रीठा पाउडर, 2 बड़ी चम्मच शिकाकाई पाउडर, 2 बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 2 बड़ी चम्मच आंवला का पाउडर और 1 बड़ी चम्मच नींबू के रस में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
अब एक मुट्ठी करी पत्ते में थोड़ा-सा पानी डालकर इसे पीसें, फिर इसका रस निकालकर इसे भी पेस्ट में मिला दें।
इसके बाद पेस्ट को स्कैल्प और बालों पर लगाकर 2 घंटे के लिए छोड़ दें। आखिर में शैंपू से धोकर कंडीशनर कर लें।