देश में किन-किन राज्यों ने हटाया नाइट कर्फ्यू और कहां है अभी बरकरार?
देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण आई महामारी की तीसरी लहर अब काफी मंद हो गई है। प्रतिदिन के मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में कई राज्यों ने लागू की गई पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया है। इसमें स्कूल-कॉलेजों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों को फिर से खोलने के अलावा नाइट कर्फ्यू भी हटाया गया है। यहां जानते हैं कि किन-किन राज्यों ने नाइट कर्फ्यू हटाया है कहां अभी बरकरार है।
महाराष्ट्र में दी गई प्रतिबंधों में खासी ढील
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई सहित 11 नगर निगमों में लागू पाबंदियों में बड़ी ढील दी है। इसके कारण मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने नाइट कर्फ्यू भी हटा लिया है। इसी प्रकार यहां समुद्र तट, पार्क और उद्यान भी अपने सामान्य समय के अनुसार खुले रह सकते हैं। BMC ने होटल, रेस्तरां, थिएटर, वाटर पार्क और स्वीमिंग पुल आदि को भी अपने सामान्य समय के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी है।
आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी हटाया जा चुका है नाइट कर्फ्यू
कर्नाटक सरकार ने लगातार कम होते संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य में लागू नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया है। इसके अलावा होटल, रेस्त्रां और अन्य गतिविधियों के संचालन में भी छूट दी है। इसी तरह संक्रमण के सकारात्मकता दर में गिरावट के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू को पूरी तरह से हटा लिया है। हालांकि, मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने लोगों से मास्क सहित सभी कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की अपील की है।
हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और बिहार में भी खत्म हो चुका है नाइट कर्फ्यू
हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना मामलों में गिरावट के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को लगभग छह महीने बाद नाइट कर्फ्यू हटाने और शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की घोषणा की है। इसके अलावा बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने भी सोमवार से राज्य में लागू नाइट कर्फ्यू सहित अन्य पाबंदियों को हटा लिया है।
इन राज्यों में भी हटाया जा चुका है नाइट कर्फ्यू
इन राज्यों के अलावा राजस्थान और असम सरकार ने भी तेजी से कम होते संक्रमण के मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू को हटाने की घोषणा की है। इसी तरह राज्यों में स्कूल-कॉलेज सहित अन्य शैक्षणिक संस्थाओं को पूरी तरह से चालू करने का निर्णय किया है। इनके अलावा चंडीगढ़ प्रशासन ने सोमवार से शहर में लागू नाइट कर्फ्यू को खत्म करते हुए कई अन्य कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी है। इससे लोगों और व्यापारियों में खुशी की लहर है।
किन राज्यों ने बरकरार रखा है नाइट कर्फ्यू?
देश के अधिकतर राज्यों में भले ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है, लेकिन अभी भी कई राज्यों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए नाइट कर्फ्यू को बरकरार रखने का निर्णय किया है। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और ओडिशा शामिल हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू की अवधि को एक घंटे और गुजरात सरकार ने दो घंटे कम किया है। इसके उलट बंगाल और ओडिशा सरकारों ने अवधि को बढ़ाया है।
DDMA की अगली बैठक में होगा दिल्ली से नाइट कर्फ्यू हटाने पर फैसला
दिल्ली सरकार ने अभी नाइट कर्फ्यू पर कोई फैसला नहीं लिया है। कथित तौर पर, इस संबंध में निर्णय दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की अगली बैठक में लिए जाने की संभावना है। DDMA ने 4 फरवरी को हुई अपनी बैठक में वीकेंड कर्फ्यू हटाने के साथ दुकानों के संचालन के लिए लागू ऑड-ईवन व्यवस्था को खत्म किया था, लेकिन नाइट कर्फ्यू को बरकरार रखा था। हालांकि, उस दौरान कर्फ्यू की अवधि में एक घंटे की ढील दी गई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में बीते दिन संक्रमण के 27,409 नए मामले सामने आए और 347 मरीजों की मौत हुई। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,26,92,943 हो गई है। इनमें से 5,09,358 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या लगातार 21वें दिन घटकर 4,23,127 हो गई है। इसी तरह दैनिक टेस्ट पॉजिटिविटी रेड भी कम होकर 2.23 प्रतिशत पर आ गई है। ऐसे में अब देश में तीसरी लहर में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है।