फिर टली करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग
कोरोना वायरस के कारण जहां कई फिल्मों की रिलीज टल चुकी है, वहीं कुछ फिल्मों की शूटिंग रुक गई है। कोरोना महामारी के चलते अब निर्माता-निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का शूट फिर टाल दिया गया है। दरअसल, फिल्म की एक और एक्ट्रेस जया बच्चन कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। इसके चलते एक बार फिर फिल्म की शूटिंग प्रभावित हुई है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
करण ने रोक दी फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, शबाना आजमी के बाद जया बच्चन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। एक सूत्र ने पोर्टल को बताया है, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का शूटिंग शेड्यूल 2 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलने वाला था। पहले शबाना आजमी और अब जया बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने से करण जौहर ने शेड्यूल को फिर टाल दिया है। करण किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते। लिहाजा उन्होंने शूटिंग रोकने का फैसला किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
जया से पहले 2020 में उनके परिवार में उनके पति अमिताभ, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या को भी कोरोना हो गया था। इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, फिर सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
फिल्म में मजेदार किरदार निभाएंगी जया
इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म में जया की भी अहम भूमिका है। वह इस फिल्म में कॉमिक किरदार में नजर आएगी। इस फिल्म में जया, रणवीर सिंह की दादी की भूमिका निभा रही हैं। कहा जा रहा है कि जया फिल्म में हलवाई का किरदार निभाती नजर आएंगी। वह एक बेबाक महिला बनी हैं, जिसे खुलकर हंसना अच्छा लगता है। यह जया की अब तक की सबसे मजेदार भूमिका है।
इन फिल्मों पर भी काम कर रहे करण
करण इन दिनों फिल्म 'लाइगर' के काम में व्यस्त हैं। फिल्म 'मिस्टर लेले' के निर्माता भी करण ही हैं। इस फिल्म के हीरो अभिनेता विक्की कौशल हैं। वह 'ब्रह्मास्त्र' और 'दोस्ताना 2' को लेकर भी चर्चा में हैं। करण फिल्म 'तख्त' पर काम कर रहे हैं। वह अपनी पहली एक्शन फ्रेंचाइजी 'योद्धा' के प्रोडक्शन का काम भी संभाल रहे हैं। विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी को लेकर भी करण एक रोमांटिक फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।
देश में कैसी है कोरोना की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 1,72,433 नए मामले सामने आए और 1,008 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,18,03,318 हो गई है। इनमें से 4,98,983 लोगों की मौत हुई है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश तीसरी लहर का सामना कर रहा है। नए मामलों की बात करें तो देश के सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते दिन 18,067 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 79 मरीजों की मौत हुई।