झारखंड में 4 फरवरी से खुलेंगे पहली से 12वीं तक के स्कूल, ऑफलाइन होंगी बोर्ड परीक्षाएं
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कम होते मामलों को देखते हुए झारखंड में 4 फरवरी से स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के अनुसार, धनबाद समेत राज्य के 17 जिलों में पहली से 12वीं तक के स्कल खोलने का निर्णय लिया गया है।
राज्य के बाकी सात जिलों-रांची, पूर्वी सिंहभूम, चतरा, देवघर, सरायकेला, सिमडेगा, बोकारो में विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक की कक्षा के संचालन की अनुमति दी गयी है।
समिति
स्कूल जाने के लिए छात्रों के माता-पिता की सहमति जरूरी
सरकार की तरफ से स्कूल खोलने को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, छात्रों की उपस्थिति (अटेंडेंस) दर्ज करना जरूरी नहीं होगा।
इसके साथ ही स्कूल आने वाले छात्रों के लिए उनके माता-पिता की सहमति भी जरूरी होगी।
शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद ही स्कूल परिसर में आने की अनुमति दी जाएगी।
आदेश के मुताबिक, सभी शिक्षकों, छात्रों और कर्मियों को स्कूल में मास्क अनिवार्य रूप से पहनकर रहना होगा।
परीक्षा
ऑफलाइन मोड में समय पर आयोजित होंगी परीक्षाएं
सोमवार को राज्य शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा समय पर होंगी और इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
उन्होंने कहा, "स्कूल स्तर पर सभी परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी और इन परीक्षाओं को मार्च में आयोजित किए जाने की संभावना है। विद्यालय संचालन और परीक्षा के दौरान कोविड से बचाव को लेकर दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।"
मिड-डे मील
प्राइमरी स्कूलों में 22 महीने बाद बनेगा मिड-डे मील
राज्य में 22 महीने बाद प्राइमरी स्कूलों में मिड-डे मील बनेगा और बच्चों को हर दिन अंडा भी मिलेगा। इसके साथ ही बच्चों को टिफिन लेकर स्कूल आने की अनुमति दी गई है।
सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, मिड-डे मील बनाने वाले सभी रसोइयों और उनके सहायकों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगी होनी चाहिए।
स्कूलों में 16 मार्च, 2020 के बाद मिड-डे मील बनेगा।
राज्य
किन राज्यों में खुले स्कूल, किन राज्यों में खुलने बाकी?
कोरोना संक्रमण कम होने के बाद देश भर में बंद स्कूल धीरे-धीरे करके फिर से खोले जा रहे हैं।
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तराखंड में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए अब ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।
वहीं, बिहार और उत्तर प्रदेश में भी 6 फरवरी के बाद शिक्षण संस्थानों को खोलने की घोषणा की संभावना जताई जा रही है।