
घरेलू यात्रियों के लिए हवाई अड्डों पर लागू हुआ 'वन हैंड बैग' नियम
क्या है खबर?
घरेलू हवाई यात्रा के लिए एक बड़े नियम में बदलाव होने जा रहा है। दरअसल, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि घरेलू उड़ानों में सफर करने वाले यात्रियों को एक से अधिक हैंड बैग ले जाने की इजाजत नहीं होगी।
यह फैसला हवाई अड्डों पर भीड़ कम करने और सुरक्षा जांच के लिए स्क्रीनिंग प्वाइंट पर दबाव को कम करने के लिए लिया गया है।
आइये पूरी खबर जानते हैं।
नियम
कुछ सामानों को ले जाने की होगी छूट
यह फैसला लागू होने के बाद घरेलू उड़ानों के यात्री एक से अधिक हैंड बैग नहीं ले जा सकेंगे। हालांकि, सर्कुलर में सूचीबद्ध कुछ अन्य सामानों को ले जाने की छूट होगी।
सर्कुलर में लिखा है, 'यह देखा गया है कि यात्रियां औसतन 2-3 हैंड बैग के साथ स्क्रीनिंग प्वाइंट पर आते हैं। इससे क्लियरेंस समय बढ़ जाता है और देरी होती है। साथ ही सुरक्षा नाकों पर भीड़ जाती है, जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।'
जानकारी
सर्कुलर में क्या कहा गया है?
BCAS ने सभी हवाई अड्डा संचालकों, एयरलाइन कंपनियों और दूसरे हितधारकों से इस फैसले को लागू करने को कहा है। इसके लिए इन्हें होर्डिंग, टिकट और बोर्डिंग पास के जरिये यात्रियों को जानकारी देने के लिए कहा गया है।
सर्कुलर में लिखा गया है कि फैसले को लागू कराने की जिम्मेदारी एयरलाइन कंपनियों को दी जा सकती है, जो यात्रियों की मदद, उनके सामान की चेकिंग आदि के लिए अपने कर्मचारियों को तैनात कर सकती हैं।
जानकारी
अतिरिक्त प्रतिबंध के रूप में आया नया फैसला
यह आदेश ऐसे समय आया है, जब महामारी के चलते पहले ही हवाई अड्डों पर कई प्रतिबंध लागू हैं। केंद्र ने भी भीड़ घटाने के लिए वन हैंड बैग नियम का लागू किया हुआ है ताकि संक्रमण फैलने के खतरे को कम किया जा सके।
नियम
क्या कहते हैं मौजूदा नियम?
मौजूदा नियमों में घरेलू यात्री एक हैंड बैग के साथ लैपटॉप बैग, महिलाएं हैंड बैग, कंबल, ड्यूटी फ्री दुकानों से खरीदे सामान, छाता और कुछ किताबें आदि ले जाने की छूट है।
नए नियमों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक निजी एयरलाइन कंपनी के कर्मचारी ने कहा कि नए नियम को लागू करना असंभव है क्योंकि सरकार के नियम हैंड बैग के साथ अन्य चीजों को ले जाने की अनुमति देते हैं। उन्होंने नए नियम में स्पष्टता की मांग की है।
वजह
क्या नए नियमों के पीछे यह वजह?
हालिया समय में कुछ सांसदों ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर सुरक्षा जांच के दौरान होने वाली भीड़ को लेकर शिकायत की थी।
उसके कुछ दिन बाद ही नए नियम आ गए हैं।
मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री से शिकायत के बाद नियमों में बदलाव किया जा रहा है।
याद दिला दें कि नियम में बदलाव केवल घरेलू यात्रियों के लिए हुआ है। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर इसका फर्क नहीं पड़ेगा।