गुजरात: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच 17 और शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं।
गुजरात में भी संक्रमण की रफ्तार बढ़ी हुई है। इसको देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 17 और शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने करने का ऐलान किया है।
इसके अलावा आठ नगर निगम और दो कस्बों में पहले से लागू नाइट कर्फ्यू सहित पाबंदियों को 26 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है।
कर्फ्यू
इन शहरों में भी लागू किया गया है नाइट कर्फ्यू
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, मुख्यमंत्री पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में संक्रमण से प्रभावित सुरेंद्रनगर, ध्रांगधरा, मोरबी, वानकर्णेर, धोराजी, गोंडल, जेतपुर, कलावाड़, गोधरा, विजलपोर (नवसारी), नवसारी, बिलिओमोरा, व्यारा, वापी, वलसाड, भरूच और अंकलेश्वर में 26 जनवरी तक प्रतिदिन रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है।
इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं के ही संचालन की अनुमति होगी तथा बिना आवश्यक कार्य के घर से निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विस्तार
इन शहरों में किया गया है कर्फ्यू का विस्तार
बता दें कि गुजरात सरकार ने बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच 7 जनवरी को अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, गांधीनगर, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर, आणंद और नडियाद में रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था।
यह कर्फ्यू 21 जनवरी को खत्म होना था, लेकिन सरकार ने इन शहरों में तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कर्फ्यू को 26 जनवरी तक बढ़ा दिया है। ऐसे में यहां भी पहले की तरह पाबंदियां लागू रहेगी।
अन्य पाबंदिया
गुजरात में लागू रहेंगी ये पाबंदियां
गुजरात सरकार की ओर से जारी की गई संशोधित गाइडलाइंस के अनुसार, राज्य में किसी भी धार्मिक और सामाजिक समारोह के खुले स्थान पर आयोजित करने पर अधिकतम 150 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी, वहीं बंद स्थानों में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोग शामिल हो सकेंगे।
इसी तरह सिनेमा हॉल, पुस्तकालय, सभागार और जिम 50 प्रतिशत क्षमता और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के साथ सभी रेस्त्रां का संचालन 75 प्रतिशत क्षमता के साथ किया जा सकेगा।
संक्रमण
गुजरात में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
बता दें कि गुजरात में शुक्रवार के संक्रमण के 21,225 नए मामले सामने आए और 16 मरीजों की मौत हुई है।
अहमदाबाद में सबसे अधिक 8,627, सूरत 2,124, वडोदरा 2,432, राजकोट 1,502 और गांधीनगर में 612 मामले आए हैं।
राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10,22,788 पर पहुंच गई है। इनमें से 10,215 की मौत हो चुकी है।
राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,16,843 पर पहुंच गई है।
देश में संक्रमण
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,37,704 नए मामले सामने आए और 488 मरीजों की मौत दर्ज हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,80,03,731 हो गई है। इनमें से 4,88,884 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21,13,365 हो गई है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण मामलों में यह उछाल देखने को मिल रहा है। देश में आधिकारिक तौर पर ओमिक्रॉन के 10,050 मामले सामने आ चुके हैं।