'फ्लाइट में फिदायीन', पत्नी को रोकने के लिए पति ने एयरपोर्ट को किया फर्जी कॉल
क्या है खबर?
आए दिन अफ़वाह की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर एक अफ़वाह ने सभी को बुरी तरह डरा दिया।
जानकारी के अनुसार, एक 29 वर्षीय व्यक्ति ने एयरपोर्ट कॉल सेंटर को कॉल करके बताया कि मिडिल ईस्ट जाने वाली एक इंटरनेशनल फ़्लाइट में एक फ़िदायिन महिला बैठी है।
दरअसल, वह महिला कोई और नहीं बल्कि उस व्यक्ति की पत्नी थी। आइए जानें क्या है पूरा मामला।
जानकारी
व्यक्ति ने एयरपोर्ट कॉल सेंटर को दी दी झूठी जानकारी
ख़बरों के अनुसार, महिला अपने पति को छोड़कर विदेश जा रही थी, जबकि व्यक्ति अपनी पत्नी को विदेश जाने से रोकना चाहता था।
जब उसे कोई और उपाय नहीं सूझा तो उसने फ़्लाइट की उड़ान रद्द कराने के लिए एयरपोर्ट कॉल सेंटर में कॉल करके अपनी ही पत्नी को फ़िदायिन महिला बता दिया।
इसके बाद 9 अगस्त को चेन्नई हवाई अड्डे पर रेड अलर्ट की घोषणा कर दी गई और सुरक्षा बढ़ा दी गई।
अपराध
गुरुग्राम में दर्ज की गई आपराधिक शिकायत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 8 अगस्त को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के कॉल सेंटर को एक कॉल प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि मिडिल ईस्ट जाने वाली एक फ़्लाइट में ज़मीना उर्फ़ राफ़िया नाम की एक यात्री अपने साथ बम लेकर जा रही है।
हालाँकि, जाँच के बाद बाद में पता चला कि वो एक फ़र्ज़ी कॉल थी। इसके बाद गुरुग्राम में कॉल करने वाले के ख़िलाफ़ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई।
योजना
भारत छोड़ने की योजना बना रही थी ज़मीना
आरोपी व्यक्ति का नाम नसीरूद्दीन बताया जा रहा है।
नसीरूद्दीन को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बवाना इलाक़े से गिरफ़्तार किया।
गिरफ़्तारी के विवरण को दिल्ली पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा, नसीरूद्दीन और ज़मीना पति-पत्नी हैं। नसीरूद्दीन ने अपनी ही पत्नी को फ़िदायिन यानी आत्मघाती हमलावर बताया। ज़मीना, नसीरूद्दीन की कर्मचारी थी और वह भारत छोड़ने की योजना बना रही थी और नसीरूद्दीन उसे रोकना चाहता था।'
काम
चेन्नई में एक बैग फ़ैक्ट्री का मालिक है नसीरूद्दीन
दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'जब नसीरूद्दीन की ज़मीना को रोकने की सारी कोशिशें नाकाम हो गईं, तो उसने नई दिल्ली कंट्रोल रूम में फोन किया और अपनी ही पत्नी को आत्मघाती हमलावर बता दिया।'
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी नसीरूद्दीन चेन्नई की एक बैग फ़ैक्ट्री का मालिक है और उसकी पत्नी ज़मीना उसकी कर्मचारी है।
शादी के बाद ज़मीना खाड़ी देश में नौकरी करने की योजना बना रही थी।
जानकारी
यात्रियों को हुई काफ़ी परेशानी
बता दें नसीरूद्दीन की कॉल उस समय आई जब स्वतंत्रता दिवस से पहले ही सुरक्षा अधिक थी और यात्रियों को एयरपोर्ट पर सुरक्षा जाँच के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही थी। ऐसे में इस फ़र्ज़ी कॉल से यात्रियों को काफ़ी परेशानी हुई।