सोमवार से शुरू हो रही घरेलू उड़ानें, हवाई अड्डों के लिए गाइडलाइंस जारी
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने गुरुवार को 25 मई से शुरू होने वाली उड़ान सेवाओं के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का ऐलान कर दिया है। बुधवार को केंद्र सरकार ने कहा था कि वह 25 मार्च से बंद घरेलू उड़ान सेवाएं 25 मई से शुरू करने जा रही है। इसे लेकर AAI ने हवाई अड्डों के लिए गाइडलाइंस जारी की है। वहीं विमानों में यात्रा करने को लेकर नियम अभी सामने नहीं आए हैं।
बच्चों को छोड़कर बाकी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य
स्टाफ और यात्रियों को आने-जाने के लिए केवल निजी वाहन या अनुमति प्राप्त वाहनों की अनुमति दी जाएगी। सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप होनी अनिवार्य है। प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी इसकी जांच करेंगे। ऐप पर जिस यात्री का स्टेट्स ग्रीन होगा, केवल उन्हें ही यात्रा की अनुमति होगी। हालांकि, 14 साल से छोटे बच्चों के लिए ऐप रखना अनिवार्य नहीं है। यात्री अपने साथ केवल एक बैग ले जा सकेंगे। इसके अलावा उन्हें वेब-चेक इन करना होगा।
उड़ान के समय से दो घंटे पहले पहुंचना होगा हवाई अड्डे
यात्रियों को उड़ान के समय से दो घंटे पहले हवाई अड्डे पहुंचना होगा, लेकिन अगर कोई यात्री चार घंटे पहले आता है तो उसे हवाई अड्डे में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यात्रियों को मास्क और दस्ताने पहनने होंगे
यात्रियों को थर्मल स्कैनिंग के लिए अऩिवार्य रूप से स्क्रीनिंग जोन से गुजरना होगा। टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश से पहले शहर की तरफ ऐसे स्क्रीनिंग जोन बनाए जाएंगे। हवाई अड्डे पर यात्रियों को ट्रॉली का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है। हालांकि, ऐसे यात्री, जिन्हें सच में ट्रॉली की जरूरत होगी, उन्हें मांगे जाने पर यह उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके अलावा सभी यात्रियों के लिए मास्क और दस्ताने पहनना जरूरी होगा।
सामान के सैनिटाइजेशन के लिए होंगे पर्याप्त इंतजाम
गाइडलाइंस में कहा गया है कि हवाई अड्डा संचालक सामान के सैनिटाइजेशन के लिए पर्याप्त इंतजाम करेंगे। यात्रियों को व्हीलचेयर आदि सामानों की सहायता करने वाले कर्मचारी पूरे सुरक्षात्मक कपड़े पहनेंगे। हवाई अड्डा परिसर में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था इस प्रकार की जाएगी कि सोशल डिस्टेंसिंग का सही पालन हो सके। उड़ान की प्रक्रिया में शामिल सभी कर्मचारियों को प्रबंधन की तरफ से हैंड सैनिटाइजर, मास्क और दस्ताने समेत सभी जरूरी सामान देना होगा।
एक साथ बोर्डिंग गेट से अंदर नहीं जा सकेंगे यात्री
टर्मिनल की बिल्डिंग या लाउंज में कोई अखबार या पत्रिका नहीं दी जाएगी। जहां संभव हो सके वहां सेंट्रल एसी सिस्टम की जगह ओपन-एयर वेंटिलेशन का इस्तेमाल किया जाएगा। पूरे टर्मिनल की नियमित अंतराल पर स्प्रे, फॉगिंग मशीन या हाथ से गीले कपड़े से सफाई की जाएगी। विमान में बैठने की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को बोर्डिंग गेट से अंदर जाने दिया जाएगा ताकि बैठते समय वो एक-दूसरे के पास से न गुजरे।
आगमन पर रखनी होंगी ये सावधानियां
विमान से उतरते समय सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्रमवार उतरना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सामान लेने की जगह निशान बनाए जाएंगे ताकि लोग एक-दूसरे से निश्चित दूरी पर खड़े हों। यात्रियों को देने से पहले हवाई अड्डे के कर्मचारी सामान को कन्वेयर बेल्ट पर रखकर सैनिटाइज करेंगे। हवाई अड्डे पर जगह-जगह यात्रियों और कर्मचारियों के लिए हैंड सैनिटाइजर का प्रबंध करना होगा। टैक्सी स्टैंड पर नियमित रूप से सफाई की जाएगी।
कोरोना संकट के कारण विमानन क्षेत्र को 25,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान
इस महीने की शुरुआत में आई क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट में बताया गया था कि कोरोना वायरस संकट के कारण विमानन क्षेत्र को इस वित्त वर्ष लगभग 25,000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। वहीं लॉकडाउन के बाद विमानन क्षेत्र में हालात सामान्य होने में कम से कम दो सालों का समय लग सकता है। लॉकडाउन खुलने के बाद शुरुआती दिनों में इस क्षेत्र में 20-30 प्रतिशत की मांग रहेगी, जो समय के साथ बढ़ती जाएगी।