पहली बार हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
पहले की तुलना में आजकल हवाई यात्रा थोड़ी सस्ती हो गई है। जिसके कारण अब फ्लाइट में सफर करना आम आदमी के लिए भी आसान हो गया है। यही कारण है कि हर आदमी अब लंबी दूरी के लिए ट्रेन के घंटों के सफर के बजाय हवाई जहाज से सफर करना चाहता है। लेकिन अगर आप पहली बार हवाई यात्रा करने वाले हैं तो इससे पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। आइए जानें।
ई-टिकट की कॉपी और पहचान पत्र साथ रखें
अपने साथ हवाई टिकट की हार्ड कॉपी के साथ एक सॉफ्ट कॉपी यानी ई-टिकट जरूर रखें, क्योंकि बिना टिकट के आपकी एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं होगी। साथ ही इसके बिना आपको बोर्डिंग पास भी नहीं मिलेगा, जिसकी वजह से आपकी यात्रा रद्द भी हो सकती है। अगर आपके पास ई-टिकट है, तो सिक्योरिटी चेक के दौरान अपनी पहचान साबित करने के लिए आपको कोई पहचान पत्र साथ रखना होगा जैसे आधार कार्ड या पासपोर्ट आदि।
समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे
बस या ट्रेन की तरह एयरपोर्ट पर 20-25 मिनट पहले न पहुंचें, क्योंकि एयरपोर्ट पहुंचने के लिए आपको और पहले निकलना होगा। अगर आप भारत से घरेलू फ्लाइट पकड़ रहे हैं, तो करीब 1-1.5 घंटा पहले एयरपोर्ट पहुंचे। इसके अलावा अगर आप इंटरनेशनल फ्लाइट से ट्रैवलिंग कर रहे हैं, तो करीब 3-4 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे। ऐसा करना बेहद जरुरी है, क्योंकि एयरपोर्ट पर चेकिंग और इमिग्रेशन में काफी समय लगता है।
टिकट नहीं, बोर्डिंग पास से मिलेगी जहाज में एंट्री
आमतौर पर बस या ट्रेन के सफर के दौरान लोग टिकट लेकर सीट पर बैठ जाते हैं, लेकिन हवाई यात्रा के मामले में ऐसा नहीं होता है। आपने जो टिकट ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कराई है, उसे दिखाकर आपको बोर्डिंग पास लेना होगा, क्योंकि बोर्डिंग पास के कारण ही आप फ्लाइट में एंट्री कर सकते हैं। जिस भी फ्लाइट की आपने टिकट बुक कराई है, उसका काउंटर एयरपोर्ट पर होता है, जहां से आप बोर्डिंग पास ले सकते हैं।
कौन से टर्मिनल से फ्लाइट उड़ेगी? जांच लें
आमतौर पर फ्लाइट जिस एयरपोर्ट या टर्मिनल से उड़ान भरेगी उसकी जानकारी टिकट पर लिखी होती है। लेकिन अगर आपकी टिकट पर यह जानकारी मौजूद नहीं है, तो तुरंत एयरलाइन कंपनी को फोन करके अपनी फ्लाइट व एयरपोर्ट की जानकारी लें, क्योंकि छोटे शहरों में केवल एक ही एयरपोर्ट होता है, लेकिन बड़े शहरों में एक से ज्यादा एयरपोर्ट होते हैं। जैसे दिल्ली में टर्मिनल-1, टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3.
इन बातों का भी ध्यान रखना है बेहद जरुरी
नुकीली चीज़े: फ्लाइट से यात्रा के दौरान धारदार चीजें ले जाना मना है। कान दर्द की दवा: ऐसे कई लोग हैं, जिनको हवाई यात्रा के समय कान में दर्द की समस्या हो जाती है, तो पहले से ही अपने पास कान दर्द की दवाई रखें। पावर बैंक: मोबाइल चार्ज करने के लिए पावर बैंक फ्लाइट में ले जाना मना है। हालाँकि, बोर्डिंग पास लेते समय इसकी जानकारी देकर चेक-इन में अपने सामान के साथ रख सकते हैं।