दिल्ली से अभी कड़ाके की सर्दी दूर, बाकी राज्यों में कब देगी दस्तक?
नवंबर का महीना शुरू हो गया है, लेकिन अभी उत्तर भारत के राज्यों से सर्दी गायब है। कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से सुबह-शाम के वक्त गुलाबी ठंडक का अहसास हो रहा है, लेकिन गर्म कपड़े पहनने जैसा मौसम नहीं हुआ है। अमूमन दिवाली के बाद से ही सर्दी का असर तेज होना शुरू हो जाता है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार कड़ाके की सर्दी आने में अभी करीब 8-10 दिन का समय और लगेगा।
राजधानी में बढ़ा प्रदूषण का असर
दिल्ली के माैसम की बात करें तो सुबह प्रदूषण के कारण वातावरण में धुंध की परत छाई हुई है और AQI 400 के पार चले जाने से साफ हवा में सांस लेना ही दूभर हो गया है। राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 17.6 और अधिकतम 32 डिग्री रहेगा। 6-11 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 16 डिग्री रहने के आसार हैं। पंजाब और हरियाणा में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 16-17 डिग्री रहने की संभावना है।
पहाड़ी इलाकों में गिरने लगा तापमान
उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में सुबह-शाम के वक्त ही ठंडक का असर देखने को मिल रहा है। पहाड़ी राज्यों में तापमान गिरना शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम पारा 1-6 डिग्री तक जा सकता है और अधितकतम 20 डिग्री तक रहने की संभावना है, जबकि उत्तराखंड में न्यूनतम 15-16 डिग्री के बीच और हिमाचल प्रदेश में 8-11 डिग्री के बीच रहेगा। दूसरी तरफ तमिलनाडु और केरल के कई जिलों में आज भी भारी बारिश हो सकती है।