Page Loader
दिल्ली से GRAP का तीसरा चरण हटा, अब दौड़ सकेंगी सभी तरह की पेट्रोल-डीजल गाड़ियां
दिल्ली में सभी तरह की पेट्रोल-डीजल गाड़ियों से प्रतिबंध हटा

दिल्ली से GRAP का तीसरा चरण हटा, अब दौड़ सकेंगी सभी तरह की पेट्रोल-डीजल गाड़ियां

Nov 28, 2023
07:37 pm

क्या है खबर?

वायु प्रदूषण में कमी के बाद दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण को हटा दिया गया है। इसी के साथ इस चरण के तहत लगी पाबंदियां भी हट गई हैं। इनमें BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों पर लगा प्रतिबंध भी शामिल है और अब दिल्ली में सभी तरह की पेट्रोल-डीजल की गाड़ियां दौड़ सकेंगी। इसके अलावा निर्माण और विध्वंस कार्यों पर लगी पाबंदी भी हट गई है।

फैसला

2 नवंबर को लागू किया गया था GRAP का तीसरा चरण

दिल्ली-NCR में प्रदूषण से निपटने के लिए जिम्मेदार वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने आज मंगलवार को बैठक कर GRAP के तीसरे चरण को हटाने का फैसला लिया। ये चरण 2 नवंबर को लागू किया गया था। बैठक के बाद CAQM ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग के अनुमान में आने वाले दिनों में दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' होने का कोई संकेत नहीं मिला है और इसी कारण तीसरे चरण की पाबंदियां हटाई जा रही हैं।

सुधार

बारिश के बाद दिल्ली में कम हुआ है प्रदूषण

सोमवार और मंगलवार को बारिश के बाद दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। जहां सोमवार 4 बजे शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 395 था, वहीं मंगलवार को ये लुढ़क कर 312 पर आ गया। बता दें कि बारिश से हवा में जमे धूल समेत अन्य प्रदूषक कण नीचे जमीन पर आ जाते हैं, जिससे हवा साफ हो जाती है और प्रदूषण घट जाता है। मौसम विभाग ने पहले ही शहर में बारिश की संभावना जताई थी।