ओडिशा में नंदन कानन एक्सप्रेस पर गोलीबारी और हमला, पुलिस ने जांच शुरू की
ओडिशा के भद्रक जिले में पुरी से दिल्ली के आनंद विहार जाने वाली पुरी-नई दिल्ली नंदन कानन एक्सप्रेस पर मंगलवार को गोलीबारी हुई और धातु की वस्तुएं फेंकी गई हैं। यह घटना सुबह 9:30 बजे उस समय हुई जब 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस भद्रक रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी और बौड़पुर सेक्शन के बीच थी। हमले में गार्ड के कोच की खिड़की टूट गई है और एक कोच के शौचालय की खिड़की पर 2 गोलियां लगीं हैं।
भुवनेश्वर जाते समय हुई जांच
घटना की सूचना के बाद ट्रेन की भुवनेश्वर जाते समय जांच की गई और करीब 10:30 बजे उसे रवानगी की मंजूरी दी गई। ट्रेन के गार्ड ने मेमो जारी कर दिया है, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। ट्रेन की रवानगी के बाद मौका स्थल पर भी कई घंटे तक पड़ताल की गई। गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है। मामले की जांच जारी है। यह ट्रेन पुरी और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलती है।