ओडिशा में नंदन कानन एक्सप्रेस पर गोलीबारी और हमला, पुलिस ने जांच शुरू की
क्या है खबर?
ओडिशा के भद्रक जिले में पुरी से दिल्ली के आनंद विहार जाने वाली पुरी-नई दिल्ली नंदन कानन एक्सप्रेस पर मंगलवार को गोलीबारी हुई और धातु की वस्तुएं फेंकी गई हैं।
यह घटना सुबह 9:30 बजे उस समय हुई जब 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस भद्रक रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी और बौड़पुर सेक्शन के बीच थी।
हमले में गार्ड के कोच की खिड़की टूट गई है और एक कोच के शौचालय की खिड़की पर 2 गोलियां लगीं हैं।
घटना
भुवनेश्वर जाते समय हुई जांच
घटना की सूचना के बाद ट्रेन की भुवनेश्वर जाते समय जांच की गई और करीब 10:30 बजे उसे रवानगी की मंजूरी दी गई।
ट्रेन के गार्ड ने मेमो जारी कर दिया है, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। ट्रेन की रवानगी के बाद मौका स्थल पर भी कई घंटे तक पड़ताल की गई।
गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ है। मामले की जांच जारी है।
यह ट्रेन पुरी और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलती है।
ट्विटर पोस्ट
मौके पर जांच करती पुलिस
VIDEO | Unidentified miscreants reportedly opened fire and threw metal objects at Puri-New Delhi Nandan Kanan Express, while it was passing through the Bhadrak Railway Station in Odisha.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 5, 2024
Police are yet to ascertain the firing incident. More details awaited. pic.twitter.com/FRkokovWPP