
दिल्ली में कोहरे का कहर, उड़ानों और ट्रेनों पर असर; उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां
क्या है खबर?
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर जारी है। इसका सबसे अधिक असर हवाई यात्रियों और रेल यात्रियों पर पड़ रहा है क्योंकि घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें और विमानों की उड़ानों में देरी हो रही है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने नए साल तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में घने कोहरे की भविष्यवाणी की है।
कोहरे के कारण दृश्यता 25 से 50 मीटर तक रह गई है।
दिल्ली
दिल्ली में क्या है हाल?
रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 5:30 बजे दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में दृश्यता घटकर 50 मीटर हो गई, जबकि दिल्ली हवाई अड्डे के पास पालम में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई।
IMD ने 28 और 29 दिसंबर को दिल्ली-NCR में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है और पूर्वानुमान लगाया है कि तापमान इस दौरान 6 डिग्री तक जा सकता है।
आगे भी 30 और 31 दिसंबर को यहां घना कोहरा छाया रहेगा जिसको लेकर IMD ने 'येलो अलर्ट' जारी किया है।
उड़ाने
उड़ानों और ट्रेनों पर कोहरे का असर, कई हुईं रद्द
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे के उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली (FIDS) के डाटा के हवाले से बताया गया कि घने कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी हुई है।
इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सहित कुल मिलाकर 134 उड़ानें प्रभावित हुई हैं और 22 ट्रेनें भी देरी से चलीं।
इसके अलावा इंडिगो के 7 विमान और स्पाइसजेट एयरलाइंस दिल्ली-वाराणसी विमान सेवा निरस्त रहीं। लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, बंगलूरू और भुनेश्वर से आने वाले विमान निरस्त रहे।
वायु
दिल्ली में वायु गुणवत्ता अभी भी चिंताजनक
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी हवा की गुणवत्ता "बहुत खराब" रही। दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 386 तक पहुंच गया, जबकि आनंद विहार में AQI 464 "गंभीर" श्रेणी में दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, अगले 2 दिन भी प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में ही रहेगा
IMD के अनुसार, रविवार से हवा की रफ्तार बढ़ने पर शहर की वायु गुणवत्ता में हल्के सुधार के आसार हैं।
कोहरा
पूरे उत्तर भारत में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप
IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा रहेगा और दृश्यता 0-25 मीटर तक रह सकती है।
कोहरा और अधिक घना होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के अधिक हिस्सों और सुदूर उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों तक कोहरे के फैलने की संभावना है।
जानकारी
न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पहुंचा, यात्रियों को चेतावनी
उत्तर भारत में शीत लहर के कारण न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। यात्रियों को गाड़ी चलाते समय सावधान रहने और फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा
उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार और शुक्रवार को विभिन्न शहरों में स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अलीगढ़ में कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्डों के स्कूल, जिनमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भी शामिल है, गुरुवार और शुक्रवार को बंद रहेंगे।
राज्य सरकार ने शीत लहर के कारण 31 दिसंबर, 2023 से 14 जनवरी, 2024 तक 15 दिनों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है।