
कंगना रनौत के थप्पड़ विवाद में कूदी अकाली दल, हरसिमरत ने भाजपा सांसद को दिया जवाब
क्या है खबर?
हिमाचल प्रदेश के मंडी से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर महिला जवान द्वारा मारे गए थप्पड़ का मामला बढ़ता जा रहा है।
मामले में कंगना ने अपना बयान देते हुए पंजाब को आतंक से जोड़ा था, जिसके बाद पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने जवाब दिया है।
बादल ने घटना का जिक्र किए बिना एक्स पर केंद्र सरकार से किसानों की मांगों पर ध्यान देने को कहा।
बयान
क्या लिखा बादल ने?
बादल ने लिखा, 'मैं केंद्र सरकार से किसानों की शिकायतों पर ध्यान देने और किए गए वादों को पूरा करने का आग्रह करती हूं। किसी को पंजाबियों को आंतकवादी या उग्रवादी कहने और सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। पंजाबी सबसे बड़े देशभक्त हैं, जो सीमाओं पर और अन्नदाता के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। हम इससे बेहतर के हकदार हैं।'
बादल ने इस बार बठिंडा से चौथी बार चुनाव जीता है।
घटना
क्या है कंगना का थप्पड़ विवाद?
अभिनेत्री से सांसद बनी कंगना गुरुवार को दिल्ली आने के लिए चंडीगढ़ हवाई अड्डे पहुंची थीं। कंगना का आरोप है कि यहां जांच के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मारा।
घटना के बाद कौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान महिलाओं की बेइज्जती की थी और उस समय उनकी मां आंदोलन में थीं।
कौर को निलंबित कर दिया गया है।