दिल्ली: वायु प्रदूषण फिर गंभीर स्थिति में पहुंचा; गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी, स्कूल भी प्रभावित
दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण की स्थिति भी चिंताजनक होती जा रही है। शुक्रवार शाम 5ः00 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 413 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में है। आजतक के मुताबिक, कई इलाकों में AQI 'गंभीर' स्थिति में पहुंचने पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू कर दिया है। उसने 5वीं तक के छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं बंद करने का आग्रह किया है।
क्या पाबंदियां लगीं?
अस्पताल, रेल और मेट्रो सेवा को छोड़ दिल्ली और आसपास के अन्य इलाकों में चल रहे किसी भी तरह के तोड़फोड़ और निर्माण कार्य पर पाबंदी रहेगी। दूध डेयरी और दवा बनाने वाली औद्योगिक इकाईयों को छोड़कर अन्य सभी कारखाने भी बंद रहेंगे। ईंट भट्टों का काम बंद होगा और BS-3 पेट्रोल और डीजल से चलने वाले सभी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। हर दिन सड़क पर सफाई और पानी का छिड़काव होगा।
किन इलाकों में कितना रहा प्रदूषण?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में अलीपुर का AQI 424, आनंद विहार का AQI 454, अशोक विहार का AQI 421 और आया नगर का AQI 344 रहा। इसके अलावा बवाना का AQI 435, बुराड़ी क्रासिंग का AQI 442, मथुरा रोड का AQI 390 और दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय का AQI 368 दर्ज किया गया। 0-50 के बीच AQI अच्छा, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब और 401-500 के बीच AQI गंभीर माना जाता है।