अरविंद केजरीवाल के आवास में 5.6 करोड़ रुपये के पर्दे, लाखों के टीवी समेत क्या-क्या लगा?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ्लैग स्टाफ रोड स्थित अपना बंगला खाली कर दिया है। इसके बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बंगले के सामानों की सूची जारी की है। इसमें करोड़ों के पर्दे और नल फिटिंग का सामान, लाखों की टीवी और सोफे समेत कई महंगी वस्तुओं के नाम शामिल हैं। सूची जारी होने के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। भाजपा ने 'शीश महल' का जिक्र करते हुए केजरीवाल को घेरा है।
केजरीवाल के घर में क्या-क्या सामान?
PWD के मुताबिक, घर में बॉडी सेंसर और रिमोट कंट्रोल वाले कुल 80 पर्दे लगे थे, जिनकी कीमत 4 से 5.6 करोड़ रुपये है। बाथरूम में 15 करोड़ रुपये की वाटर सप्लाई और सैनेटरी फिटिंग का सामान लगा है, जिसमें 10 से 12 लाख रुपये की टॉयलेट सीट भी शामिल है। 64 लाख रुपये की लागत के 16 स्मार्ट टीवी, 4 लाख रुपये की मसाज चेयर और 10 लाख रुपये का रिक्लाइनर सोफा है।
बाथरूम में लगे 22 लाख के गीजर
PWD की सूची के मुताबिक, हॉल और कमरे में 4.5 लाख रुपये का एक लाउडस्पीकर, 9.2 लाख रुपये के 4 लैंप और 19.5 लाख रुपये की स्मार्ट डाउनलाइट लगी हुई है। कीचन में 9 लाख रुपये के 2 फ्रीज और इतनी ही कीमत के 2 स्टीम ओवन और 3 लाख रुपये का माइक्रोवेव ओवन भी है। बाथरूम में 22.5 लाख रुपये के 3 गीजर, 2 लाख की वॉशिंग मशीन और 10 लाख रुपये की 20 आउटडोर लाइट्स लगी हुई है।
भाजपा ने केजरीवाल को घेरा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'शीश महल को लेकर एक सूची आई है, जो हैरान करने वाली है। केजरीवाल की ईमानदारी का प्रमाणपत्र उस शीश महल से निकलकर सामने आ रहा है। यह भ्रष्टाचारी शीश महल है। जो यह कहते थे कि मैं सरकारी घर नहीं लूंगा, सरकारी सुविधाएं नहीं लूंगा, वो बताएं कि 5 करोड़ के पर्दे कौन लगाता है? 4 लाख रुपये की मसाज वाली कुर्सी के लिए उनको जवाब देना चाहिए।"
राज्यसभा सांसद ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल
आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, '5.6 करोड़ के रिमोट वाले पर्दे, 1 करोड़ की रेलिंग, 70 लाख के ऑटोमैटिक दरवाजे, 65 लाख के टीवी, 30 लाख की रिमोट कंट्रोल लाइट, 12-12 लाख की टॉयलेट सीट, 9 लाख का फ्रिज, 4 लाख की मसाज वाली कुर्सी और ना जाने क्या-क्या। जिस महापुरुष ने ये महल बनाया, उसी ने शीला जी के घर में लगे 10 AC के लिए कहा था- "कौन भरता है इनका बिल?'
मामले पर AAP का क्या कहना है?
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, 'भाजपा बंगला जिसे चाहे उसे आवंटित कर सकती है। AAP बंगले के लिए सरकार में नहीं आई है। वह दिल्ली की जनता के काम करने के लिए सत्ता में आई है। अगर भाजपा की केंद्र सरकार मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री आवास देना नहीं चाहती तो वह उन्हें ही मुबारक। हम दिल्लीवालों के लिए सड़क पर रहकर भी काम कर लेंगे। हम जनता के दिलों में बसते हैं।'