
उत्तराखंड: रुड़की में ट्रेन को पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर
क्या है खबर?
उत्तराखंड के रुड़की में रविवार को ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश सामने आई है।
धंधेरा रेलवे स्टेशन के पास सेना की ट्रेनों की आवाजाही के लिए इस्तेमाल होने वाले रेलवे ट्रैक पर एक छोटा रसाेई गैस सिलेंडर (5 लीटर क्षमता) पाया गया।
इस सिलेंडर को एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने देखा और आपातकालीन ब्रेक लगाकर तत्काल अधिकारियों को सूचित किया।
बता दें इस ट्रैक का इस्तेमाल सेना के परिवहन को सुविधाजनक बनाने के लिए किया जाता है।
घटना
सुबह करीब साढ़े 6 बजे मिला था सिलेंडर
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि यह घटना सुबह 06:35 बजे लंढौरा और धंधेरा स्टेशनों के बीच हुई। एक पॉइंटमैन को घटनास्थल पर भेजा गया था, जिसने सिलेंडर के खाली होने की पुष्टि की। इसके बाद सिलेंडर को धंधेरा के स्टेशन मास्टर के पास रखवा दिया गया।
उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे कर्मचारियों ने 5 किलोमीटर तक पटरियों की जांच की, लेकिन सिलेंडर रखने वाला पता नहीं चला।
कार्रवाई
रेलवे ने दर्ज कराई FIR
CPRO उपाध्याय ने बताया कि धंधेरा स्टेशन मास्टर की ओर से राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। GRP ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले गुजरात के सूरत में रेलवे पटरियों पर फिश प्लेट और चाबियां रखी मिली थी। पिछले महीने उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में रेलवे ट्रैक पर भी ऐसा ही गैस सिलेंडर पड़ा मिला था, जिसे रेलवे अधिकारियों ने जब्त कर लिया था।