Page Loader
भारतीय टीम की लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद ऐसी है WTC की अंक तालिका 
जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट में की उम्दा बल्लेबाजी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारतीय टीम की लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद ऐसी है WTC की अंक तालिका 

Jul 14, 2025
09:56 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक मुकाबले में 22 रन से जीत दर्ज की। जीत के लिए मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाए। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर 2025 सीरीज में फिलहाल 2-1 से बढ़त हासिल की। लॉर्ड्स टेस्ट के बाद WTC की अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से रहा रोचक मुकाबला 

इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए जो रूट के शतक (104) की बदौलत पहली पारी में 387 रन बनाए। जवाब में केएल राहुल के शतक की बदौलत भारतीय पारी भी 387 रन ही बना सकी। इसके बाद मेजबान टीम ने अपने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 192 रन बनाए। जीत के लिए मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने निरंतर विकेट खोए। मुश्किल घड़ी में जडेजा (61*) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

स्थिति 

ऐसी है भारत और इंग्लैंड की स्थिति 

मौजूदा WTC चक्र में यह भारत की दूसरी हार है। अब भारतीय टीम 33.33 प्रतिशत अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है। भारत ने इस चक्र में सिर्फ 1 टेस्ट (एजबेस्टन टेस्ट) जीता है। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने WTC 2025-27 में अब तक 3 में से 2 मैच जीते हैं और 1 में हार झेली है। फिलहाल 66.67 प्रतिशत अंक के साथ इंग्लिश टीम तीसरे पायदान पर मौजूद है।

ऑस्ट्रेलिया 

इस समय शीर्ष पर काबिज है ऑस्ट्रेलिया 

ऑस्ट्रेलिया ने इस चक्र में अब तक 2 टेस्ट खेले हैं और इसमें जीत दर्ज की हैं। अंक तालिका में इस समय ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बरकरार है। कंगारू टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट खेल रही है। श्रीलंका ने 2 में से 1 मैच जीता है और 1 ड्रॉ खेला है। 66.67 प्रतिशत अंको के साथ श्रीलंकाई टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

अन्य टीमें 

इन टीमों ने नहीं खोला जीत का खाता 

बांग्लादेश ने इस चक्र में अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें से 1 मैच हारा है और 1 मैच ड्रॉ रहा है। फिलहाल 16.670 प्रतिशत अंक के साथ बांग्लादेशी टीम 5वें स्थान पर है। वेस्टइंडीज ने अपने 2 मैचों में शिकस्त झेली है। कैरेबियाई टीम फिलहाल छठे पायदान पर है। इनके अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इस चक्र के तहत अब तक कोई मैच नहीं खेला है।